अजब गजब

गुमनाम खिलाड़ी ने IPL छोड़ शुरू किया बिजनेस, काम आई क्रिकेट की फिटनेस, आज हार्दिक-बुमराह से भी ज्‍यादा दौलत


हाइलाइट्स

तमिलनाडु की जूनियर टीम के वाइस कैप्‍टन थे सर्वेश.
राजस्‍थान रॉयल्‍स व कोच्चि टस्‍कर्स जैसी आईपीएल टीम में थे.
3 साल तक उन्‍होंने आईपीएल में अपना भविष्‍य आजमाया.

नई दिल्‍ली. देश पर इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. दुनिया के तमाम देशों से चुन-चुनकर लाए गए खिलाडि़यों से टीमें बनाई गईं और क्रिकेट का घमासान शुरू हो गया है. खेल का यह समर शुरू होने से पहले खिलाडि़यों की बोली लगाई जाती है, जहां उनकी प्रतिभा और नाम के हिसाब से करोड़ों रुपये का करार किया जाता है. ऐसे ही एक आईपीएल खिलाड़ी ने जब देखा कि उसे क्रिकेट से कुछ ज्‍यादा हासिल नहीं हो पा रहा, तो उसने खुद का बिजनेस शुरू कर दिया. आज इस गुमनाम खिलाड़ी के पास हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे नामी खिलाडि़यों से भी ज्‍यादा संपत्ति है.

दरअसल हम बात कर रहे हैं पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सर्वेश शशि की. तमिलनाड़ की जूनियर टीम के वाइस कैप्‍टन और राजस्‍थान रॉयल्‍स व कोच्चि टस्‍कर्स जैसी आईपीएल टीमों के लिए खेलने वाले सर्वेश ने जब देखा कि उन्‍हें क्रिकेट में कुछ खास एक्‍सपोजन नहीं मिल रहा तो खुद का बिजनेस खोल दिया. हालांकि, उनका बिजनेस भी फिटनेस और वेलनेस जैसे सेक्‍टर्स से जुड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें – आज ही के दिन हुआ था RBI का जन्‍म, पाकिस्‍तान सहित 3 देशों पर लागू होते थे फैसले, भारत को 4 बार चुनौतियों से निकाला

5 लाख के लोन से शुरू किया काम
सर्वेश ने 5 लाख का लोन लेकर अपना काम शुरू किया और सर्व (जोरबा Zorba) नाम से योगा ट्रेनिंग व वेलनेस कंपनी शुरू की. साल 2013 में कंपनी शुरू करने के साथ ही सर्वेश ने देश के 50 करोड़ युवाओं को अपने कार्यक्रम और योगा से जोड़ने का लक्ष्‍य बना लिया. आज उनकी कंपनी के देश के 32 शहरों में करीब 90 स्‍टूडियोज हैं. Tracxn के मुताबिक, आज इस कंपनी की वैल्‍यूएशन करीब 117 करोड़ रुपये है.

मलाइका, जेनिफर ने लगाए पैसे
सर्वेश की कंपनी में ग्रोथ देखकर बड़े-बड़े चेहरों ने भी निवेश करना शुरू कर दिया. आज जोरबा में मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर और उनकी पत्‍नी मीरा कपूर के अलावा सुपरस्‍टार रजनीकांत की बेटी ऐश्‍वर्या रजनीकांत और ग्‍लोबल स्‍टार जेनिफर लोपेज तक ने निवेश किए हैं. सर्वेश के पिता शशि कुमार भी बिजनेसमैन और सबरी ग्रुप के चेयरमैन हैं.

आलिया और यामी को देते हैं फिटनेस ज्ञान
सर्वेश की कंपनी का रुतबा आज कहां तक पहुंच गया है, इसकी बानगी आपको इसी बात से पता चल जाएगी कि वह आलिया भट्ट और यामी गौतम सहित बॉलीवुड की तमाम हस्तियों को फिटनेस मंत्र देते हैं. फिटनेस कम्‍युनिटी में आज सर्वेश का काफी बड़ा नाम है और वह जान्‍वी कपूर, श्रेया शरन, जैकलीन फर्नांडीज सहित तमाम क्रिकेट खिलाडि़यों को फिटनेस का मंत्रा देते हैं.

ये भी पढ़ें – नए टैक्‍स रिजीम पर वित्‍त मंत्रालय का बड़ा बयान, करदाताओं पर होगा सीधा असर, कहा- 1 अप्रैल से…

कितनी है बुमराह और हार्दिक की दौलत
जबरदस्‍त फॉर्म में चल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के स्‍टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम दुनिया के दिग्‍गज खिलाडि़यों में लिया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जनवरी 2024 तक उनके पास करीब 55 करोड़ रुपये की संपत्ति रही थी. वहीं, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या की कुल नेट वर्थ करीब 91 करोड़ रुपये बताई जाती है. इनके मुकाबले सर्वेश शशि की नेट वर्थ 117 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

Tags: Business ideas, Business news in hindi, County cricket, IPL



Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!