वाह! किसान हो तो ऐसा, 15 बीघा से सीजन में कमाता है 7 लाख, बच्चे को बनाया डॉक्टर
विक्रम कुमार झा/पूर्णिया : खेती में अगर तकनीक का इस्तेमाल किया जाए तो आपको काफी मुनाफा होगा. यह मुनाफा आप पूरे साल आप कमा सकते हैं. पूर्णिया के एक किसान मिश्रित खेती करते हैं. वह अपनी जमीन की एक-एक इंच पर खेती करते हैं. इससे पूरे साल भर इनकम होता है. इसी इनकम की बदौलत एक बच्चे को डॉक्टर बना लिया. साथ ही अन्य बच्चों को भी अच्छी पढ़ाई करवा रहे हैं. इनका नाम है विजय सिंह. वह कई वर्षों से ऐसे ही खेती करते आ रहे हैं. इससे उनको आमदनी रुपया और खर्चा अठन्नी होता है. आइए इनसे जानते हैं इनकी सफलता की कहानी.
पूरे परिवार का करत हैं भरण पोषण
पूर्णिया जिला के हरदा के मरंगा थाना क्षेत्र के गांव के निवासी अनुभवी किसान विजय सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए की बताया कि वह 1986 से ही खेती करने की शुरुआत की थी. शुरुआती दौर में उनके दादा और पिता के द्वारा उन्हें हल्की जमीन मिली थी. जिससे वह अपना जीवन गुजारा कर रहे थे. इसके बाद वह मिश्रित खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.इन्हीं खेती के मुनाफों के पैसों से अपने बच्चेको डॉक्टर बना दिया.उन्होंने कहा वह अपने बच्चों सहित पूरी परिवार का भरण पोषण इन्हीं खेती के मुनाफों के पैसों से करते हैं.
खेत में सब्जियों की करते हैं मिश्रित खेती
किसान विजय सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि 15 बीघा खेत में मिश्रित खेती करते हैं. मिश्रित खेती करने में वह आलू, पत्ता,गाजर, धनिया, मूली, लौकी, सीताफल कद्दीमा जो की 10 से 20 किलो वजन तक होता है. उसे बाजार में बेचना भी आसान है. साथ ही सीजनली सब्जी खरीदने व्यापारी खुद खेत पर आते हैं. अलग-अलग सीजनली सब्जी की खेती करते हैं. वह कहते हैं की उन्हें मिश्रित खेती करने से एक पंथ दो काज हो जाता है. एक खर्चे में सभी फसलों की देखभाल आसानी से हो जाती है. एक बार मजदूर लगाने पर हर फसल की जुताई, खाद और पानी के साथ पूरी देख रेख कंप्लीट हो जाती है. ऐसे में उन्हें मिश्रित खेती करने से अच्छा खासा मुनाफा होता है. एक फसल कटने पर दूसरा तैयार रहता है. ऐसे में पैसे की किल्लत नहीं होती है.
मिश्रित खेती करके सालाना 7 लाख तक करते कमाई
उन्होंने कहा कि वह पिछले कई वर्षो से मिश्रित खेती कर अपने खेत से सीजनली 7 लाख तक का आमदनी कर लेते हैं. अन्य किसानों को भी मिश्रित खेती करने के लिए प्रेरित करते हैं. जिससे आप कम खेत रहने पर भी कम समय में ज्यादा मुनाफा और एक फसल कटने के बाद दूसरी फसल बाजार में बिकने को तैयार हो जाता है. ऐसे में किसान भाई को मिश्रित खेती खूब मुनाफा देगा.
.
Tags: Bihar News, Local18, Purnia news, Success Story
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 17:10 IST
Source link