अजब गजब

– zscaler ceo jay chaudhry who spent his childhood in poverty now richest indian in america know his net worth – News18 हिंदी

Success Story: सफलता हमेशा संघर्ष मांगती है और बदले में दुनिया की हर चीज आपके कदमों में लाकर रख देती है. हर युवा पढ़ाई, बिजनेस या अपने करियर में बुलंदियों पर पहुंचने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है. हाल ही में आई फिल्म 12वीं फेल में एक आईपीएस अफसर की कहानी बताई गई. इसके अलावा, भी आपने अक्सर सुना होगा कि फलां आदमी ने स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर पढ़ाई की, तो कोई स्कूल जाने के लिए 5-10 किलोमीटर तक पैदल चलता था. हम भी आपको एक ऐसे कामयाब शख्स के संघर्ष की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्हें बचपन में बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से जूझना पड़ा. लेकिन, आज यह व्यक्ति एक दिग्गज कारोबारी है. खास बात है कि इस भारत के छोटे-से गांव से पढ़कर इस शख्स ने अमेरिका में अपना करियर बनाया.

कड़े संघर्ष से मिली कामयाबी की यह कहानी जय चौधरी की है. यह शख्स मशहूर इंडियन-अमेरिकन बिजनेसमैन है, जो टेक कंपनी Zsclaer के सीईओ, चेयरमैन और फाउंडर हैं. यह एक क्लाउड सिक्योरिटी कंपनी है. आइये आपको बताते हैं आखिर जय चौधरी ने कैसे भारत के एक छोटे-से गांव से अमेरिका तक का सफर तय किया.

ये भी पढ़ें- मां के अकाउंट से ट्रेडिंग करना पड़ा भारी, लग गया 77 लाख का जुर्माना, किस बात की मिली सजा

गांव में पढ़ाई, कई मुश्किलें आई
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, जय चौधरी का जन्म हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव पनोह में हुआ था. उनका शुरुआती जीवन काफी संघर्षमय रहा और बचपन गरीबी में गुजरा. 15-16 साल की उम्र उन्हें बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तक तरसना पड़ा. इतना ही नहीं जय चौधरी को रोजाना पैदल 4 किलोमीटर चलकर स्कूल तक जाना पड़ता था.

मेहनत से IIT में मिला दाखिला
इतना सबकुछ देखने के बाद भी जय चौधरी ने अपना हौसला कायम रखा. जय, अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपना सारा ध्यान पढ़ाई पर दिया. 12वीं के बाद उन्होंने आईआईटी का एग्जाम क्लियर किया और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU IIT) में दाखिला लिया. यहां से जय चौधरी ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री ली.

अमेरिका के सबसे अमीर भारतीय कारोबारी
आईआईटी से पास आउट होने के बाद जय चौधरी ने हावर्ड बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई की. इसके बाद जय चौधरी ने ने सिक्योरआईटी और सिफर ट्रस्ट जैसी कंपनी लॉन्च की. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, इसके बाद उन्होंने एयरडिफेंस और कोरहार्बर जैसे बिजनेस वेंचर भी लॉन्च किए.

हालांकि, बाद में इन सभी स्टार्ट-अप्स का अधिग्रहण कर लिया गया. अब जय चौधरी Zsclaer के सीईओ और चेयरमैन हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे खास बात है कि जय चौधरी अमेरिका में रहने वाले सबसे अमीर भारतीय कारोबारी हैं जिनकी कुल संपत्ति 91721 करोड़ रुपये है.

Tags: Billionaires, Business news in hindi, High net worth individuals, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!