मध्यप्रदेश
Organizing Banjara Jan Vikas Seva Samiti in Indore | इंदौर में बंजारा जन विकास सेवा समिति का आयोजन: समाजसेवियों, प्रतिभाओं और समाज का नाम गौरवान्वित करने वाले विशिष्टजनों का संत सेवालाल महाराज गौरव अलंकरण अवॉर्ड से करेंगे सम्मान – Indore News

इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बंजारा जन विकास सेवा समिति द्वारा 10 अप्रैल को विश्व बंजारा दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 बजे जिला अस्पताल के पास समाजसेवियों, प्रतिभाओं और समाज का नाम गौरवान्वित करने वाले विशिष्टजनों का संत सेवालाल महाराज गौरव अलंकरण अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
बंजारा जन विकास सेवा समिति इंदौर के अध्यक्ष प्रकाश मानावत
Source link