मध्यप्रदेश
Organised at Digambar Jain Panchayati Mandir in Indore Cantonment area | इंदौर के छावनी स्थित दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में आयोजन: महोत्सव में 24 तीर्थंकरों के अभिषेक में उमड़ा जनसैलाब – Indore News
एम.के. जैन. इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छावनी स्थित दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में चैत्र कृष्ण पक्ष नवमी बुधवार को देवाधिदेव 1008 श्री आदिनाथ भगवान का जन्म और तप कल्याणक महापर्व मनाया जा रहा है। आदिनाथ भगवान और चौबीस भगवान का अभिषेक और शांतिधारा की गई। जन्माभिषेक के बाद शिखर ध्वजारोहण सहित भक्ति पूजा और धार्मिक गतिविधियां आयोजित की गईं। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
भक्ति पूजा पढ़ते हुए समाजजन।
मीडिया प्रभारी ज्योतिषाचार्य एम के जैन एवं संयोजक संजय शाह,