Police Revealed The Brutal Murder Case In Chhindwara – Amar Ujala Hindi News Live

तीन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के सुखारी गांव में 24 घंटे में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में हत्या का खुलासा कर पुलिस ने आरोपियों को बेनकाब कर दिया है। यहां बता दें कि एक दिन पूर्व सुखारी निवासी 65 वर्षीय बिस्सु पिता रेवा वर्मा अपनी पत्नी बसंती वर्मा, बहु तीस वर्षीय पार्वती सुनील वर्मा, 35 वर्षीय सुब्बे पिता मेहतर वर्मा के साथ महुआ बीनने के लिए जंगल में गए थे, जब वो पड़ोसी के खेत के समीप से महुआ बीन रहे थे तभी इसी गांव के राजाराम वर्मा अपने पिता जगदीश वर्मा और मां झुन्नीबाई वर्मा के साथ यहां आया और महुआ उठाने की बात पर विवाद शुरु कर दिया।
आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
विवाद के दौरान अचानक ही दंपत्ति ने अपने बेटे राजाराम के साथ मिलकर बिस्सुत वर्मा, सुब्बे वर्मा, पार्वती वर्मा पर हमला कर दिया और लाठियों से जमकर पीटा। इस वारदात में बिस्सु वर्मा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने वारदात में धारा 302, 294, 323, 324, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Source link