अजब गजब

पति ने चलाई टैक्‍सी, बेचे खिलौने, पत्‍नी देश के धनकुबेरों में शामिल, रेणुका के शब्‍दकोश में नहीं असंभव शब्‍द

हाइलाइट्स

लैंडमार्क ग्रुप की स्‍थापना रेणुका के पति मिकी जगतियानी ने की थी.
रेणुका जगतियानी का नाम अब इंडियन बिलेनियर लिस्‍ट में शामिल हुआ है.
रेणुका जगतियानी के पति की मौत पिछले साल हो गई थी.

नई दिल्‍ली. फोर्ब्‍स की इंडियन बिलेनियर्स लिस्‍ट (Forbes’ New Billionaires 2024) में इस साल 25 नए नाम जुड़े हैं. जिन नए नामों की एंट्री इस सूची में हुई है, उनमें लैंडमार्क ग्रुप (Landmark Group) की सीईओ रेणुका जगतियानी (Renuka Jagtiani) का नाम भी है. भारत के 100 अमीरों की सूची में 44वें स्‍थान पर आने वाली रेणुका करीब 30 वर्षों से दुबई स्थित लैंडमार्क ग्रुप को आगे बढाने में अपना अहम योगदान दे रही हैं. रेणुका की नेटवर्थ 40006 करोड़ रुपये (Renuka Jagtiani Networth) आंकी गई है. पति मिकी जगतियानी की मौत के बाद तो पूरे समूह की जिम्‍मेदारी उनके कंधों पर है. इस जिम्‍मेदारी को वे बखूबी निभा रही हैं और उनके नेतृत्‍व में समूह का कारोबारी साम्राज्‍य बढता ही जा रहा है.

लैंडमार्क ग्रुप की स्‍थापना रेणुका के पति मिकी जगतियानी ने साल 1973 में की थी. मिकी एक समय लंदन में टैक्‍सी चलाते थे. अचानक उनके भाई और माता-पिता की मौत के बाद मिकी को लंदन छोड़कर बहरीन जाना पड़ा. वहां उन्‍होंने अपने भाई की खिलौने की दुकान संभाली. धीरे-धीरे उन्‍होंने एक दुकान से दस दुकानें बना ली. बाद में बहरीन से वे दुबई चले गए. वहां मिकी ने लैंडमार्क ग्रुप की नींव रखी.

ये भी पढ़ें- कभी धोते थे दूसरों की कारें, अब खरबपति हैं ये महोदय, डोनाल्‍ड ट्रंप को दिए 17.5 करोड़ डॉलर

1993 से समूह का काम देख रही हैं रेणुका
रेणुका जगतियानी साल 1993 से ही लैंडमार्क ग्रुप में काम कर रही हैं. रेणुका ने लैंडमार्क समूह की कॉर्पोरेट रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाई है. इसी की बदौलत लैंडमार्क ग्रुप क्षेत्र का सबसे बड़ा घरेलू ब्रांड्स का ओमनीचैनल रिटेलर बना. रेणुका ने कई ब्रांड और कांसेप्‍ट बनाए. एक दशक पहले ही उन्‍होंने ग्रुप का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कर दिया.

ये भी पढ़ें- चली गई 100 करोड़ की नौकरी तो खड़ी की खुद की कंपनी, जुटाया 250 करोड़ का फंड, अब AI में लगा रहे दांव

21 देशों में फैला है कारोबार
लैंडमार्क समूह का कारोबार भारत सहित 21 देशों में फैला हुआ है. समूह की कंपनियों के 2200 स्‍टोर्स हैं और इनमें 50 हजार कर्मचारी काम करते हैं. पति की मौत के बाद भी रेणुका ने समूह के कारोबार को नीचे नहीं आने दिया है. वे पति से मिले बिजनेस को खूब आगे ले जा रही हैं. उनके बच्‍चे-आरती, निशा और राहुल हैं. तीनों ही लैंडमार्क समूह के डायरेक्‍टर्स हैं. Landmark Group का होटल व्यवसाय भी तेजी से आगे बढ़ रहा है और रेणुका की दौलत में भी उसी तेजी से इजाफा हो रहा.

Tags: Business news in hindi, Forbes, Success Story, Successful businesswoman


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!