मध्यप्रदेश
Orders to close Amritcare, Saurabh Nursing Home in Narmadapuram | नर्मदापुरम में अमृतकेयर, सौरभ नर्सिंगहोम को बंद करने के आदेश: रजिस्ट्रेशन समाप्त के बाद हॉस्पिटल का संचालन जारी, सीएमएचओ ने दिए बंद के आदेश – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम शहर के चर्चित डॉक्टर आनंद मोहन तिवारी के अमृत हॉर्ट केयर सेंटर एवं डॉक्टर बसुधा तिवारी के सौरभ नर्सिंग होम को बंद करने के तत्काल आदेश हुए। आज बुधवार को सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश देहलवार ने अमृत हॉर्ट एवं मेडिकल केयर सेंटर और सौरभ नर्सिंग होम को बंद करने के आदेश दिए। दोनों अस्पताल प्रबंधन द्वारा रजिस्ट्रेशन की वैद्यता समाप्त हो गई है। बिना वैधता के हॉस्पिटल का संचालन हो रहा था। सीएमएचओ ने अस्पताल बंद कर ओपीडी,आईपीसीडी, सोनोग्राफी, ईसीजी समेत अन्य जांचों पर रोक लगाई है। नवीन पंजीयन जारी हो होने तक सभी सुविधाएं बंद रहेगी।
सीएमएचओ द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि 4 जून 2021 को
Source link