Sagar police caught IPL cricket betting | सागर पुलिस ने पकड़ा IPL क्रिकेट सट्टा: खेत में बैठकर मोबाइल से लिख रहा था सट्टा के अंक, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा – Sagar News
सागर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोतीनगर पुलिस थाना।
सागर की मोतीनगर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल, नकद और अन्य सट्टा सामग्री जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि आमेठ रोड बांस वाली गली के पास खेत में एक व्यक्ति मोबाइल पर सट्टा अंक लिख कर सट्टा खिला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ने खेत में पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश। कार्रवाई में एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय उर्फ सोनू पिता आनंद बौहरे उम्र 33 साल निवासी बड़ा बाजार रविशंकर वार्ड होना बताया। उसके पास से मोबाइल, 35 हजार रुपए नकद जब्त किए गए। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाई। जहां प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
इसी तरह पुलिस ने झंडा चौक काकागंज वार्ड सागर में अंक पर्ची