मध्यप्रदेश
Prabhu Adinath’s birth anniversary celebrated with joy in Indore | इंदौर में हर्षोल्लास से मनाई प्रभु आदिनाथ की जयंती: विभिन्न फलों के रसों से किया अभिषेक, श्रीजी की आरती में शामिल हुए समाजजन – Indore News

इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के स्कीम नंबर 71 स्थित आदिनाथ चैत्यालय में प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ स्वामी का जन्मोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया। सुबह आदिनाथ स्वामी का पंचामृत से अभिषेक किया। चैत्यालय के आरती सनत जैन के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के रस तैयार किए गए। इसमें सेवफल, मोसंबी, संतरा, आम, अनार, चीकू, केला, कीवी, अंगूर, काजू, बादाम, इलायची, पिस्ता, चिरौंजी के रसों के साथ ही हल्दी चूर्ण, लाल चंदन चूर्ण, गुलाब जल, श्वेत चंदन, केशर जल, घी, दूध, दही, सुगंधित जल से अभिषेक किया। इसके बाद अंत में शांतिधारा की गई। शांतिधारा का वाचन अजय पंचोलिया एवं आरती जैन ने किया।

अभिषेक करते हुए समाजजन।
सुनील जैन एवं महेंद्र जैन ने आयोजन की प्रशंसा की। संगीता
Source link