मध्यप्रदेश

Additional coach will be installed in Bhopal-Gwalior Intercity Express | भोपाल-ग्वालियर इंटरसिंटी एक्सप्रेस में लगाया जाएगा अतिरिक्त कोच लगाया: लगातार ट्रेनों बढ़ रही भीड़ के चलते रेलवे ने लिया निर्णय – Bhopal News

भोपाल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेल प्रशासन यात्रियों लगातार ट्रेनों भीड़ कम करने के लिए गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 5 अप्रैल से 29 जून तक एक एसी चेयर कार श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाने का निर्णय लिया गया है। इसमें गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 5 अप्रैल से वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी का यह अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है। इस ट्रेन में इस तरह से अब कुल 2 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी, 1 कुर्सीयान श्रेणी, 11 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी. सहित कुल 16 कोच रहेंगे। इससे करीब 100 से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!