खास खबरडेली न्यूज़

जिले की ग्राम पंचायतों पर दबंगों का कब्जा, शासकीय राशि का हो रहा गबन

छतरपुर। जिले में 558 ग्राम पंचायतें हैं परंतु जिले की आधी से अधिक एससी एसटी की ग्राम पंचायतों पर दबंग लोगों का कब्जा बना हुआ है। भले ही सरपंच एससी एसटी एवं आदिवासी का हो लेकिन उन ग्राम पंचायतों को गांव के दबंग चला रहे हैं। बड़ामलहरा क्षेत्र में लगभग 40 पंचायतों पर ठाकुर जाति के लोग पंचायतों पर कब्जा कर पंचायत में आने वाली विकास की राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं। जबकि वास्तविक सरपंच को राशि की आने की कोई जानकारी नहीं दी जाती। मात्र उन्हें जीवन उपार्जन करने के लिए कुछ राशि दे दी जाती है। इसी प्रकार लवकुशनगर एवं गौरिहार क्ष्ेात्र में एससी एसटी की पंचायतों पर ब्राह्मण जाति के दबंग लोगों का कब्जा है। वे दबंगी से पंचायतें चला रहे हैँ। शासकीय योजनाओं में आने वाली राशि का बंदरबांट करने में लगे हुए हैं। छतरपुर जिले में कई कलेक्टर आए और चले गए परंतु इन दबंगों से पंचायत का कब्जा नहीं हटा पाए। इसकी जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के पास होने के बावजूद भी वह इन दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं कर पाते। विचारे सरपंच और उनके सचिव जिलाप्रशसन की कार्यवाही का खामियाजा भुगतते देखे गए हैं। जिला के अतिसंवेदनशील कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह जो कि जिले में विभिन्न क्षेत्रों में लगातार दौरा कर रहे हैं और उन्हें भी जमीनी हकीकत से लोगों ने रूबरू करा दिया है उसके बावजूद भी वह इन दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने से आखिर क्यों कतरा रहे हैं। क्योंकि ऊपर से इन दबंगों की पकड़ अच्छी होने के कारण जिला प्रशासन इन पर कार्यवाही नहीं करता है। और कार्यवाही करे भी कैसे उनका कागजों से कोई लेना देना नहीं रहता है। यह बात जिलापंचायत के सीईओ अमर बहादुर सिंह भी स्वीकार कर चुके हैं कि जिले में ग्राम पंचायतों पर दबंग लोग कब्जा किए हुए हैं। शासन की शासकीय राशि दुरुपयोग बहुतहो रहा है। फिलहाल छतरपुर जिले में वर्षों से सामंत प्रवृत्ति के लोग पंचायतों एवं सोसायटियों पर कब्जा किए हुए हैं और गरीब शोषित लोगों को मिलने वाली सहायता राशि व योजनाओं का हड़पने में लगे हैं। जिले के कई नेता आए और चले गए परंतु इन दबंगों से वह नहीं निपट पाए। 

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!