देश/विदेश

रियल एस्टेट कारोबारी पर था देश में सबसे बड़ी धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट ने दी ऐसी सजा कि लोगों की रूह कांप गई

[ad_1]

हनोई. वियतनाम ने अपने अब तक के सबसे बड़े धोखाधड़ी मामले में रियल एस्टेट टाइकून ट्रूंग माय लैन को मौत की सजा सुनाई है. रियल एस्टेट टाइकून ट्रूंग माय लैन को देश के अब तक के सबसे बड़े वित्तीय धोखाधड़ी मामले में दक्षिणी वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर की एक अदालत ने गुरुवार को मौत की सजा सुनाई. सरकारी मीडिया थान निएन ने इसकी जानकारी दी. रियल एस्टेट कंपनी वान थिन्ह फैट के 67 साल की अध्यक्ष पर 12.5 अरब अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था. जो देश की 2022 जीडीपी का लगभग 3 फीसदी है.

उसने 2012 से 2022 के बीच सैगोन ज्वाइंट स्टॉक कमर्शियल बैंक को अवैध रूप से नियंत्रित किया ताकि हजारों शेल कंपनियों के जरिये और सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देकर इन फंडों को निकाला जा सके. अक्टूबर 2022 में लैन की गिरफ्तारी वियतनाम में चल रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में सबसे हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी में से एक थी. भ्रष्टाचार विरोधी अभियान 2022 के बाद से तेज हो गई है.

Food News: चंपारण में वियतनाम का मजा, लें सीफूड और बोनलेस फिश का स्वाद; रेस्‍टोरेंट का लुक जीत लेगा दिल

रियल एस्टेट कारोबारी पर था देश में सबसे बड़ी धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट ने दी ऐसी सजा कि लोगों की रूह कांप गई

वियतनाम में तथाकथित भ्रष्टाचार विरोधी अभियान ने वियतनामी राजनीति के सबसे ऊंचे पदों पर बैठे लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. पूर्व राष्ट्रपति वो वान थुओंग ने भी इस अभियान में फंसने के बाद मार्च में इस्तीफा दे दिया था.

Tags: Court, Fraud, Real estate, Vietnam

[ad_2]

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button