डेली न्यूज़मध्यप्रदेश

शिवराज ने मंच से तहसीलदार और PM आवास में हेराफेरी पर CMO, उपयंत्री को किया सस्पेंड

पृथ्वीपुर / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के जैरोन में प्रधानमंत्री आवास में हेराफेरी करने के मामले में जनता के बीच ही सीएमओ और उपयंत्री को सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संभागायुक्त इस पूरे मामले की जांच स्थानीय स्तर पर चौपाल लगाकर करेंगे। इसके साथ ही ईओडब्ल्यू भी पीएम आवास में राशि गबन के मामले में जांच करेगा और दोषी लोगों को जेल भेजा जाएगा। इसके बाद पृथ्वीपुर पहुंचे सीएम शिवराज ने जमीन संबंधित अनियमितताओं की शिकायत पर तहसीलदार अनिल तालिया को भी निलंबित कर दिया। सीएम ने यहां दर्जन भर गांवों में भ्रमण के दौरान एक दर्जन से अधिक घोषणाएं की हैं। इसमें 270 करोड़ की पेयजल योजना, ओरछा में कालेज और मोहनगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन किया जाना शामिल है।

मुख्यमंत्री चौहान ने जैरोन में जनता दर्शन के दौरान पीएम आवास में मिली शिकायतों के बाद मंच से ही आवाज देते हुए कहा, कौन है सीएमओ अभी, इधर आओ, ये मकान कब स्वीकृत हुए थे। 2017-18 में सीएमओ कौन था? मैं पूछ रहा हूं कि मकान बनें या नही बने?  बताईए क्यों नहीं बने? आप इधर आओ, पीएम आवास में भ्रष्टाचार किसने किया, अभी नाम बताओ, मैं अभी उसे संस्पेंड करके ईओडब्ल्यू को जांच दूंगा। छोडूंगा नहीं किसी को। सीएम चौहान ने लोगों के बीच कहा कि भईया सुन लो, अभी जो मैं बता रहा हूं, नोट कर लेना। कोई उमाशंकर मिश्रा सीएमओ था, कोई अभिषेक राजपूत उपयंत्री था।

सीएम ने मंच से कहा कि ये बता रहे हैं ये लोग मुझे-सही है क्या? इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है, जहां भो हों। अब इसकी जांच होगी, केवल सस्पेंड नहीं ईओडब्ल्यू से जांच कराकर जिसने पैसा खाया है उसे जेल भिजवाउंगा, मानूंगा नहीं। सीएम ने कहा कि जनता के लिए हम पैसा भिजवाते हैं और ये हड़प कर जाते हैं, उन्होंने कहा कि कमिश्नर कब इसकी जांच पूरी करने आएंगे। बाद में उन्होंने निर्देशित किया कि दो दिन बाद आईए, जांच कीजिए, यहीं चौपाल पर जांच होगी। बाद में सागर कमिश्नर ने नगर परिषद जेरोन के पूर्व सीएमओ के निलंबन का आदेश जारी कर दिया। सीएमओ फिलहाल जतारा नगर परिषद में पदस्थ हैं।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!