Mandsaur: Bees Attacked Devotees Who Came To Visit Mata Temple, Eight Devotees Injured. – Amar Ujala Hindi News Live

मंदसौर में मधुमक्खियों के हमले में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मंदसौर जिले के ग्राम अमरपुरा के निकट स्थित भैंसासरी माताजी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस घटना में 8 वर्षीय बालक सहित कुल 8 लोग घायल हो गए।
मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम अमरपुरा के निकट भेसासरी माताजी मंदिर पर राम नवमी के अवसर पर यहां कई श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे। यहां लोग भोजन बनाकर परिवारिक पार्टियां भी करते हैं। इसी दौरान धुएं की वजह से मधुमक्खियां छत्ते से उड़ी और लोगों पर हमला बोल दिया। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। कुछ लोगो ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। मधुमक्खियों के हमले में गंभीर जख्मी हुए भैंसाखेड़ा निवासी रोहित (08) पिता मेंबर बंजारा व संतोष (25) पिता गोपाल को एम्बुलेंस से मल्हारगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। तथा अन्य घायल निजी अस्पताल में उपचार करवाने पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि भैंसासरी माताजी पर पहले भी कई बार मधुमक्खियों के काटने से लोग जख्मी हो चुके हैं। यह पिकनिक स्पॉट भी बन चुका है, यहां रोज सैकड़ों लोग आते हैं। मधुमक्खियों के छत्ते से आए दिन मक्खियां उड़ जाती हैं और लोगों को काटती रहती है, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
Source link