मध्यप्रदेश
Dhar Bhojshala ASI Survey Details Update; Hindu Muslim | Kamal Maula Mosque | भोजशाला मंदिर या मस्जिद.. सर्वे में अब तक क्या-क्या मिला: गर्भगृह के पीछे 3 सीढ़ियां दिखीं, दीवार में गोमुख जैसी आकृति भी – Indore News
इंदौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ड्रोन से लिया गया भोजशाला का दृश्य। हिंदू इसे मंदिर तो मुस्लिम मस्जिद मानते हैं।
इंदौर हाईकोर्ट के निर्देश पर धार भोजशाला का साइंटिफिक सर्वे किया जा रहा है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के एक्सपर्ट्स GPS-GRS, कार्बन डेटिंग के लिए खुदाई भी करा रही है। रिपोर्ट अदालत में 29 अप्रैल तक पेश की जा सकती है। इससे यह पता लग सकता है कि भोजशाला की संरक्षित ईमारत मूल रूप से मंदिर है या मस्जिद। यहां हर मंगलवार को आम लोगों द्वारा पूजा जबकि शुक्रवार को नमाज अदा की जाती है। हिंदू पक्ष ने इसे मंदिर बताते हुए याचिका दायर की है, उसी पर यह सर्वे पिछले महीने शुरू हुआ था।
सर्वे के दौरान कुछ नए तथ्यों के सामने आने का दावा हिंदू