हर्षोल्लास से मनाया जा रहा पर्युषण महापर्व, मंदिर में प्रतिदिन हो रहे पूजन, आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम
छतरपुर। श्री दिगंबर जैन चैत्यालय चेतगिरी कॉलोनी में पर्यूषण महापर्व का त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जा रहा है। चतुर्थी से शुरू हुआ यह जैनो का पर्युषण पर्व अनन्त चतुर्दशी तक मनाया जाएगा, जिसमे शहर के सभी जैन मंदिरों में प्रात: भगवान का अभिषेक, पूजन और सायं काल में आरती और सांस्कृतिक आयोजन किये जा रहे है। शहर के चेतगिरी कॉलोनी में भी जैन श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन श्री जी का अभिषेक, पूजन, आरती सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
मनीष जैन व नरेंद्र जैन ने बताया कि प्रात: अभिषेक, पूजन, सायं आरती शास्त्र प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम कुमारी अपूर्वा, श्रीमती मंजरी जैन, श्रीमती प्रज्ञा जैन द्वारा प्रतिदिन करवाये जा रहे हैं । अभी सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया । जिसमें भगवान राम का बहुत ही अच्छा अभिनय किया गया और भगवान राम के चरित्र के बारे में बताया गया । भगवान नेमिनाथ व राजुल का अभिनय भी किया गया । भगवान नेमिनाथ को विवाह के समय ही वैराग्य हो गया था । प्रवचन की श्रृंखला में पंडित संजय जी जैन द्वारा प्रतिदिन प्रवचन दिए जा रहे हैं । उत्तम क्षमा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्षमा के अभाव में ही क्रोध उत्पन्न होता है, अत: हमें क्षमा का भाव धारण करना चाहिए। क्रोध मान कषाय के कारण उत्पन्न होता है, अत: हमें मान का त्याग करना चाहिए। अगर हमारे जीवन में उत्तमक्षमादि दस धर्म प्रकट हो जाएं तो हमें मोक्ष की प्राप्ति हो जाएगी ।इसलिए हमें इन्हें जीवन में धारण करना चाहिए तभी हमारा जीवन सफल होगा, अन्यथा भव भव में भटकना पड़ेगा।