एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़

75वीं स्वतंत्रता की वर्षगांठ का उत्सव आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में पूरे साल भर शासकीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है: अमर बहादुर सिंह सीईओ

छतरपुर। भारत शासन ने 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाने हेतु आजादी का अमृत महोत्सव शीर्षक से साल भर शासकीय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिला पंचायत के सीईओ अमर बहादुर सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत निम्नलिखित चार गतिविधियां कार्यक्रम करने का सुझाव दिया गया है। उपरोक्त चार गतिविधियां तथा उनकी समवधि का विवरण इस प्रकार है। 1. सत्यागृह से स्वच्छ गृह अभियान 10 सितंबर 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक, 2. स्वच्छता ही सेवा 15 सितंबर 2021 से 2 अक्टूबर 2021, 3. स्वच्छता संवाद 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022, 4. स्थयित्व एवं सुजलाम 25 अगस्त 2021 से प्रारंभ 100 दिवस के लिए। जिला सीईओ ने बताया कि 10 सितंबर से जिले में रथयात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में जाएगी और यह धार्मिक स्थल हाट बाजार, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थल आदि स्थानों पर रथयात्रा को भेजा जाएगा। वहीं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान दिवस के रूप में काम किया जाएगा ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता के लिए जनजागृति का घर घर जाकर प्रचार किया जाएगा। ओडीएफ ग्रामों हेतु श्रमदान सामुदाहिक स्थानों, शोकता गड्डे पिट का निर्माण किया जाएगा।

इसके अलावा स्वच्छता संवाद में सरपंच जिलाध्यक्ष पंचायत सदस्य के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर संबंधित विभागों को सूचित कर आयोजित करेगा। इस कार्यक्रम में समयसीमा में सभी सदस्यों को स्वच्छता के संबंध में अपने वक्तव्य देना है। इसके अलावा स्वच्छता के तहत ग्राम पंचायत में नए घरों में शौचालय उपलब्ध कराना है। ग्राम स्तर पर कचरा मुक्त करना है। गांव में प्रवेश द्वार पर ओडीएफ पिलर का बोर्ड लगाना है इसके अलावा गांव में नारा लेखन, सामग्री जैसे बिंदुओं को प्रसारित करना है। स्वच्छता बिंदुओं को लेखन एवं चित्रकला भी बनाना है। मजेदार बात ये है कि यह अमृत महोत्सव पूरे मप्र में मनाया जा रहा है। जिसकी जबाबदारी जिला कलेक्टरों एवं जिलापंचायत के सीईओ को सौंपी गई है। इस अभियान से जुड़े हुए लोगों की बीते रोज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला सीईओ की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसी प्रकार की एक बैठक बड़ामलहरा जनपद में जिला सीईओ की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। बैठक में ग्राम पंचायतों में सफाई और स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए थे। 

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!