कलेक्टर को बंद मिला स्कूल, बच्चे बैठे थे बाहर, कलेक्टर के निर्देश पर बच्चों को तहसीलदार ने पढ़ाया

पन्ना / छठवीं से 12वीं तक स्कूल संचालित होने के बाद भी जिलों में टीचर समय पर विद्यालय नहीं आ रहे। ऐसे में स्कूल आने वाले बच्चों को शिक्षकों के आने का इंतजार करना पड़ रहा है। ताजा मामला बुधवार को पन्ना जिले के अमानगंज का सामने आया जहां ग्रामीण इलाकों की विजिट पर निकले पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को पता चला कि शासकीय माध्यमिक शाला सपतैया के टीचर और प्रधानाध्यापक राकेश सेन विद्यालय नहीं पहुंचे।

सीढि़यों में ही बैठकर बच्चों को पढ़ाने लगीं: विद्यालय में ताला लगा मिला और मास्क लगाए बच्चे स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा अमानगंज तहसीलदार अवंतिका तिवारी को शाला प्रांगण में ही रुकने को कहकर दौरे पर आगे निकल गये। बच्चों में पढऩे की ललक देख तहसीलदार मैडम वहीं स्कूल के बाहर सीढि़यों में ही बैठकर बच्चों को पढ़ाने लगीं। मैडम को अपने बीच पाकर बच्चे बेहद खुश थे और उन्हें घेरकर पूरे मनोयोग से पढ़ रहे थे।
कलेक्टर ने प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अन्य विद्यालयों के मामले में भी स्कूल खोलने में लापरवाही नहीं बरतने के लिए कहा गया है।