Viral: मुंबई के दादर स्टेशन पर दौड़ते दिखे ‘PM मोदी’!, लोगों ने पास जाकर देखा, खींची तस्वीरें…

मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही कुछ हुआ जब लोगों के मुंह से निकला कि अरे ये तो पीएम मोदी जा रहे हैं। हाथ में ट्रॉली ब्रीफकेस लेकर पीएम मोदी ट्रेन से कहां जा रहे हैं? ना साथ में सुरक्षाकर्मी और ना ही भीड़भाड़, अकेले कहां चल दिए? मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को अचानक कई लोग एक-दूसरे से सवाल करने लगे। असल में ये लोग धोखा खा गए हैं। इन्होंने पीएम मोदी को नहीं उनके हमशक्ल को देखा था। खैर, इसमें उनकी गलती नहीं, यह शख्स ना सिर्फ पीएम मोदी का हमशक्ल है, बल्कि कपड़े, दाढ़ी और हाव-भाव सबकुछ हूबहू पीएम मोदी जैसा ही है। लोग जब उत्सुकतावश पास पहुंचे तो देखा कि ये लालाजी देवारिया हैं, जो मोदी के हमशक्ल हैं और इस वजह से पहले भी चर्चा में रहे हैं।

दादर स्टेशन पर पीएम मोदी के लालाजी देवारिया को देखकर लोगों का चौंकना और उनके साथ तस्वीरें खिंचाने की फरमाइश का ये कोई पहला मामला नहीं था। उनको देखकर लोग अक्सर ही धोखा खा जाते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि चेहरा और कद-काठी मिलने के साथ-साथ वो अपनी चाल और हाव भाव में एकदम पीएम मोदी की नकल करते हैं। सिर के बाल और दाढ़ी भी एकदम पीएम मोदी जैसी ही रखते हैं।