सहारा इंडिया के आफिसों पर ईओडब्ल्यू का छापा, दस्तावेज खंगाल रहे अधिकारी
जबलपुर/कटनी । निवेशको की शिकायत पर मध्यप्रदेश के दो जिलों में स्थित सहारा इंडिया के आफिसों में 16 सितंबर को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) के अधिकारियों ने एक साथ दबिश दी। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने जांच करते हुए दस्तावेज जब्त किए है। साथ ही कटनी स्थित सहारा इंडिया के कार्यालय में ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी। जबलपुर से पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम भुगतान से संबंधित तमाम दस्तावेजों को खंगाल रही है।
ईओडब्ल्यू के अधिकारियों की माने तो जबलपुर में सहारा इंडिया की गोरखपुर, रांझी सहित अन्य शाखाओं व कटनी की शाखा में निवेशकों ने अपनी मेहनत कमाई जमा किया, ताकि समयावधि पूरी होने पर उक्त राशि का उपयोग वे शादी करने, मकान बनवाने, पढ़ाई करने सहित अन्य कामों में सदुपयोग कर सकें, लेकिन निवेशकों की उम्मीदों पर उस वक्त पानी फिर गया, जब उनका रुपया समयावधि पूरी होने के बाद भी नहीं मिला।