50 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन बस स्टेण्ड के डीपीआर पर काम शुरू
छतरपुर। शहर के महोबा रोड पर मौजूद 3.42 हेक्टेयर शासकीय जमीन पर प्रस्तावित आईएसबीटी स्तर के नवीन बस स्टेण्ड निर्माण से जुड़ी विकास संभावना रिपोर्ट भोपाल भेजी गई है। इस रिपोर्ट में नगर पालिका ने नगरीय प्रशासन संचालनालय को बताया है कि छतरपुर को इस बस स्टेण्ड की कितनी आवश्यकता है और इस बस स्टेण्ड के निर्माण से किस तरह नागरिक परिवहन सुविधाओं में विस्तार होगा। नगर पालिका को उम्मीद है कि रिपोर्ट को मंजूरी मिलते ही 50 करोड़ रूपए की लागत से प्रस्तावित इस बस स्टेण्ड का डीपीआर भी इसी महीने भोपाल भेजा जाएगा।
नगर पालिका के सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि सागर कार्यपालन यंत्री के माध्यम से एक सितम्बर को भेजी गई विकास संभावना रिपोर्ट में बताया गया है कि यहां किस तरह से बसों की आवाजाही होगी, शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण होगा। इस बस स्टेण्ड से छतरपुर जिले के पर्यटन में इजाफा होगा, नागरिक परिवहन से जुड़े रोजगार बढ़ेंगे साथ ही अन्य व्यवसायिक रोजगार सृजित होंगे। श्री भदौरिया ने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर ही डीपीआर और ड्राईंग प्लान को मंजूरी मिलेगी। इसी महीने विभाग डीपीआर और ड्राईंग प्लान को भी भोपाल भेजेगा जिससे जल्द से जल्द नवीन बस स्टेण्ड का निर्माण शुरू हो सकेगा।
प्रस्तावित जमीन पर अतिक्रमण नहीं हटा
इसी बीच महोबा रोड पर प्रस्तावित बस स्टेण्ड की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की खबर भी सामने आई है। यहां मौजूद 3.42 हेक्टेयर जमीन पर लगभग 8 लोगों ने स्थायी और अस्थायी संरचनाएं बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। नगर पालिका ने अतिक्रमण से जुड़ी उक्त रिपोर्ट छतरपुर तहसील को भेज दी है।