चौकस सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न हुआ मतदान: महिलाओं और बुजुर्गों ने भी जमकर किया मतदान
Arvind Jain
छतरपुर। लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में छतरपुर जिले के तीनों लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह और खजुराहो में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जो शाम 6 बजे तक चलता रहा। छतरपुर जिले में इन दिनों गर्मी का भीषण प्रकोप है। जिसके कारण चुनाव को लेकर उत्साह शाम को आए वोटिंग प्रतिशत ने कम कर दिया. इस बार का वोटिंग ट्रेंड पहले चरण के चुनाव से भी खराब रहा. दूसरे चरण में महज 63.00 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 2019 में इन्हीं सीटों पर 70 फीसदी से ज्यादा लोगों ने बढ़-चढ़कर वोट किया था. कम होते इस वोटिंग प्रतिशत ने सभी राजनीतिक दलों का गणित बिगाड़ दिया है. खबर लिखे जाने तक मतदान के सही आंकड़े एकत्रित नहीं हो सके थे लेकिन अनुमान के मुताबिक जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर बनाए गए मतदान केन्द्रों में औसतन 63 फीसदी के आसपास मतदान किया गया। मतदान के लिए महिलाएं और बुजुर्ग उत्साह के साथ घरों से निकले। कलेक्टर संदीप जीआर, डीआईजी ललित शाक्यवार और पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में लगभग 4 हजार सुरक्षाकर्मियों और 6 हजार से अधिक मतदानकर्मियों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना दायित्व निभाया। जिले में कहीं भी हिंसा से जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आयी। हालांकि कुछ स्थानों पर धीमी वोटिंग और तकनीकी खराबी से जुड़े मामले सामने आते रहे।
जनप्रतिनिधियों ने मतदान करने के बाद की अपील
तीनों लोकसभा क्षेत्रों से मैदान में उतरे प्रत्याशियों के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने सुबह के वक्त पूजा-अर्चना के बाद मतदान किया और इसके बाद मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। टीकमगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने शिव धाम कुंडेश्वर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और इसके बाद अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार ने भी मतदान करने के बाद लोगों से मतदान करने की अपील की। निवाड़ी के भाजपा विधायक अनिल जैन ने पत्नी निरंजना जैन के साथ अपने गृह ग्राम बिनवारा पहुंचकर मतदान किया है। छतरपुर में पूर्व राज्य मंत्री एवं मौजूदा विधायक ललिता यादव ने मतदान करते हुए भाजपा की जीत का दावा किया। तो वहीं खजुराहो लोकसभा के भाजपा प्रत्यासी वीडी शर्मा खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र भ्रमण पर निकले हैं। चूंकि श्री शर्मा यहां के वोटर नहीं है, इसलिए उन्होंने यहां मतदान नहीं किया है। इसके अलावा राज्य मंत्री एवं चंदला विधायक दिलीप अहिरवार, बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला ने भी मतदान करने के बाद मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं।
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने किया मतदान
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ा में भारत के प्रसिद्ध संत और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि जिस विद्या के मंदिर में हमने अध्ययन किया आज उसी विद्या के मंदिर में वोट देने आए हैं। उन्होंने बताया कि वे जलपान से पहले मतदान करने आए हैं, पहले मतदान करेंगे, बाद में जलपान करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसका आज महापर्व है, इसलिए हम सब को मतदान करना चाहिए। उन्होंने देश में किस तरह की सरकार होनी चाहिए के सवाल पर कहा कि देश में जात-पात, भेदभाव मिटाने वाली और भारत में शिक्षा मुफ्त करवाने वाली सरकार होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस दिन देश भिक्षा मुक्त और शिक्षा मुफ्त हो जाएगा, उस दिन भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।
कुछ केन्द्रों पर दिखा उत्साह, तो कहीं दिखीं अव्यवस्थाएं
सुबह 7 बजे शुरु हुई मतदान प्रक्रिया के बाद जिले के मतदान केन्द्रों से तस्वीरें सामने आना शुरु हो गई थीं, जिनमें कुछ केन्द्रों पर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला तो कुछ केन्द्रों पर अव्यवस्थाएं भी देखने को मिलीं। हालांकि ज्यादातर मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न संपन्न हुई। भीषण गर्मी से बचने के लिए सुबह के वक्त मतदान केन्द्रों पर भीड़ देखने को मिली। हालांकि दोपहर में भी जागरुक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। मतदाताओं के स्वागत में केन्द्रों की विशेष साज-सज्जा भी की गई। महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के हरपालपुर नगर के शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल से अव्यवस्था की तस्वीरें सामने आई। दरअसल विद्यालय में बने मतदान केंद्र क्रमांक 25 पर ईवीएम मशीन में कुछ गड़बड़ी आने से लगभग एक घंटे तक मतदान बाधित रहा और मतदान रुकने से तेज गर्मी में मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि ईवीएम बदलने के बाद पुन: मतदान शुरू हो गया।
विवाह की रस्में छोडक़र मतदान करने पहुंचे वर-वधु
जिले के कई मतदान केन्द्रों पर नवविवाहित जोड़ों ने भी मतदान किया है। दमोह लोकसभा क्षेत्र की बड़ामलहरा विधानसभा अंतर्गत प्राथमिक शाला बमनौरा में दीपक अहिरवार ने मतदान किया है, जिनका आज विवाह होना है। विवाह की रस्में रोककर दीपक ने जागरुक मतदाता का फर्ज निभाया और मतदान किया। वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय पर पूजा साहू ने अपने पति सत्यम साहू और भाई संतोष साहू के साथ अपनी विदाई से पहले मतदान केन्द्र जाकर मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विवाह के साथ-साथ मतदान भी जरूरी है। इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या-हरिओम अग्निहोत्री के पुत्र आकाश अग्निहोत्री ने भी बारात जाने से पहले मतदान किया। नौगांव निवासी पूजा साहू ने मतदान करने के बाद डोली में विदा होने का फैसला लिया और शादी के जोड़े में दूल्हा के साथ मतदान केन्द्र पहुंची और लोकतंत्र के महापर्व पर लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने मत की आहुति देकर अपने दूल्हे के साथ सेल्फी ली। राजनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 76 ग्राम मनिया में सात फेरे लेने के बाद विदा होने से पूर्व नवविवाहिता रक्षा पिता स्व.कमलेश दीक्षित ने अपना मतदान किया। नवविवाहिता रक्षा का विवाह बीती रात अंशुल मिश्रा पिता प्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम टहनगा लवकुशनगर के साथ संपन्न हुआ था। जिले के कई अन्य मतदान केन्द्रों से भी वैवाहिक जोड़ों द्वारा मतदान किए जाने की तस्वीरें सामने आईं।
पुलिस और प्रशासनिक अमले ने किया मतदान
आम लोगों के साथ-साथ जिले के पुलिस और प्रशासनिक अमले ने भी मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी आर ने सपत्नीक मतदान किया तो वहीं डीआईजी ललित शाक्यवार भी अपनी पत्नी के साथ शहर के दूधनाथ मंदिर में मतदान करने पहुंचे। मतदान के उपरांत उन्होंने लोगों से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की। एसपी अगम जैन ने भी अपनी पत्नी के साथ इसी मतदान केन्द्र पर मतदान किया। जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार ने मतदान करने के बाद कहा कि सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता करें।
मतदान केन्द्रों पर चौकस रही सुरक्षा व्यवस्था
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमे ने पहले से ही तैयारियां की हुई थीं, जिसके परिणामस्वरूप संपूर्ण जिले में शांतिपूर्वक मतदान जारी हैं। मतदान के बाद डीआईजी ललित शाक्यवार ने जिले के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर यहां तैनात पुलिस बल से बातचीत की। वहीं एसपी अगम जैन ने भी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बक्स्वाहा के मानकी गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
बक्स्वाहा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मानकी के रहने वाले लोगों ने सुविधाओं के अभाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया। यहां रहने वाले अनुपा आदिवासी ने बताया कि गांव में दो माह पहले बिजली का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जिसे आज तक नहीं सुधरवाया गया। इसी तरह गांव में पानी सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है जिसके चलते ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है।
अधिकारी के व्यवहार से खफा ग्रामीणों ने किया हंगामा, कलेक्टर, एसपी पहुंचे
निर्वाचन के दौरान खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के ग्राम गंज में मतदान के दौरान ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि यहां तैनात एक सेक्टर अधिकारी के द्वारा उन मतदाताओं को भी मतदान करने से रोका जा रहा है जिनके पास पूरे दस्तावेज हैं। ग्रामीणों के विरोध के कई भाजपा नेता भी मौके पर पहुंच गए। भाजपा के नेता एवं जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र अवस्थी ने भी जनता के साथ धरने पर बैठकर नारेबाजी की। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि मतदान केन्द्र क्रमांक 206 एवं 207 में तैनात सेक्टर प्रभारी साजिदा कुरैशी मतदाता पर्ची होने के बावजूद लोगों को मतदान करने नहीं दे रही हैं। यह खबर फैली तो भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह गौतम भी पहुंचे और उन्होंने भी इस घटना का जमकर विरोध किया और कलेक्टर से भी मामलेे की शिकायत की। बाद में कलेक्टर, एसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर जायज दस्तावेज वाले सभी मतदाताओं से मतदान कराया।
चुनाव ड्यूटी कर रहे पीठासीन अधिकारी को आया हार्टअटैक
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा में बनाए गए मतदान केन्द्र पर नियुक्त पीठासीन अधिकारी को ड्यूटी के दौरान ही हार्टअटैक आ गया। अधिकारी की उम्र 49 वर्ष है और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े 5 बजे कुंवरपुरा मतदान केन्द्र में तैनात पीठासीन अधिकारी रामप्रकाश विश्वकर्मा को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई और उसके बाद वे जमीन पर गिरने लगे। उन्हें सहयोगी स्टाफ ने संभाला और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर ही स्टाफ के लोगों ने पहुंचकर उन्हें बड़ामलहरा अस्पताल पहुंचाया। बड़ामलहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. हेमंत मरैया एवं डॉ. केपी बामौरिया ने उन्हें तत्काल सीपीआर दिया और इसके बाद उनका ईसीजी किया गया। कलेक्टर संदीप जीआर को जानकारी लगने के बाद पीडि़त पीठासीन अधिकारी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया। इस मौके पर एसडीएम प्रशांत अग्रवाल और टीआई कमल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।