13 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को गौरीहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
छतरपुर। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लवकुशनगर एसडीओपी पीएल प्रजापति के मार्गदर्शन में गौरिहार थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने पिछले 13 वर्ष से फरार एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक स्थाई वारंटी रामरूप पुत्र रामअवतार केवट निवासी पवेथर वर्ष 2007 में हुए धारा 456 के अपराध में गिरफ्तार होने के बाद पेशियों पर उपस्थित न होकर फरार चल रहा था जिस पर न्यायालय ने उसके विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया। वारंट जारी होने के बाद करीब 13 साल से रामरूप फरार था जिसे गौरिहार थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लवकुशनगर न्यायालय में पेश किया। कार्यवाही में एएसआई सुरेश विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक हरिशरण और आरक्षक धर्मेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।