विजावर जनपद परिसर के बाग से उखाड़ ले गए पौधे, शिक्षक ने बापिस लगाये
विजावर । एक ओर जँहा प्रकृति को बचाने के लिए सभी पौधारोपण कर रहे तो बही दूसरी ओर एक शिक्षक पौधों को उखाड़ कर घर की शोभा बढाने अपने घर ले गए पूरा मामला बिजावर जनपद परिसर का है जँहा का आजाद पार्क सुंदरता को लेकर चर्चित है।बिजावर जनपद के सीईओ अखिलेश उपाध्याय ने बड़ी मेहनत कर इसे हराभरा बनाया था कार्यालय पहुँचे एक शिक्षक जैसे ही जनपद कार्यालय में बना पार्क देखा तो उसका मन मोहित हुआ और बिन किसी से पूछे बगिया में से पौधे उखाड़कर घर ले गया जब इसकी जानकारी सीईओ को मिली तो उन्होंने तत्काल अधीनस्थ कर्मचारियों को हड़काते हुए शिक्षक की जानकारी ली आनन फानन में खबर शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता को मिली तो बही पौधे घर से लेकर जनपद परिसर में खुद लगाने पहुँचे। वहीं जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पौधे रोप कर प्रकति को संभालने का प्रयास किया जा रहा है वही बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक ही पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने पर उतारू है ऐसे जिम्मेदार लोगों को समाज और राष्ट्र नहीं अपने घर की परवाह है।।