जिला चिकित्सालय को मिली सौगात, प्रतिमिनिट बनेंगी 850 लीटर ऑक्सीजन, जनप्रतिनिधियों ने किया लोकार्पण
छतरपुर। जिला चिकित्सालय छतरपुर में रोगियों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। शुक्रवार को प्रतिमिनिट बनने वाली 850 लीटर ऑक्सीजन प्लांट का जनप्रतिनिधियों द्वारा लोकार्पण किया गया। मानवीय जीवन की बुनियादी सुविधा से जुड़े ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव के मुख्य आतिथ्य में शाम को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह, सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधी तथा एडीएम आर.डी.एस. अग्निवंशी, सीएमएचओ डॉ. सतीष चौबे, सिविल सर्जन डॉ. एम.के. गुप्ता एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे। लोकार्पण के पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता ने बताया कि कुछ ही दिनों में प्रतिमिनिट एक हजार लीटर बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण पूरा होगा। जिससे जिला चिकित्सालय में जरुरतमंद रोगियों का ऑक्सीजन की पूर्ति बनाये रखने में मदद मिलेगी।