चेतगिरी जैन मंदिर में बह रही ज्ञान की गंगा
छतरपुर। चेतगिरी कॉलोनी स्थित श्री दिगम्बर नेमिनाथ चैत्यालय में प्रतिदिन श्रीजी का अभिषेक, पूजा और हर्षोल्लास के साथ भगवान की आरती की जा रही है। मंदिर के मनीष जैन व नरेंद्र जैन ने बताया कि पर्युषण पर्व के 10 दिनों में जैन श्रावक उपवास, व्रत करके अपने कर्मो की निर्जरा करते हैं और विश्व कल्याण की भावना को लेकर मंदिर जी मे प्रभु की आराधना करते हैं। प्रतिदिन विनोद जैन द्वारा संगीतमय आरती के उपरांत संजय भैया द्वारा प्रवचन दिए जा रहे हैं।
दशलक्षण महापर्व के आठवें दिन संजय भैया ने कहा कि सिर्फ मनुष्य जन्म एक ऐसा जन्म है जहां से हम मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं। यह हमें हीरे के रूप में मिला है जैसे अगर हमसे कोई कहे कहीं हीरा दुनिया में पाया जाता है और फिर कहे कि वह भारत में मिलेगा और क्रमश: भारत के मध्य प्रदेश और पन्ना की बात करें तो हम बहुत ही आसानी से हीरे को खोज सकते हैं। ऐसा ही मनुष्य जन्म है जो चौरासी लाख योनियों के बाद मिला है इसलिए हम इस जन्म में ही पूजा, जप, तप आदि के द्वारा मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं और जीवन सफल बना सकते हैं।