Damoh Collector Started A Campaign For The Conservation Of Ponds – Damoh News

बेलाताल की जानकारी लेते कलेक्टर
विस्तार
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के द्वारा अब तालाबों के संरक्षण के लिए भी कार्य योजना तैयार की गई है और रविवार सुबह उन्होंने शहर के सभी तालाबों का निरीक्षण कर इनके संरक्षण के संबंध में नगर पालिका के कर्मचारियों से जानकारी ली। बता दें शहर में करीब आधा दर्जन प्राचीन तालाब है जो आज दुर्दशा का शिकार है। जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के द्वारा तालाबों के संरक्षण की ओर कोई प्रयास नहीं किया गया, लेकिन कलेक्टर कोचर के द्वारा अब इन तालाबों की सुध ली गई है और इनके संरक्षण के लिए बहुत जल्द प्लानिंग शुरू की जा रही है।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने नगर पालिका अमले के साथ शहर व सीमा से जुड़े प्रमुख तालाबों का निरीक्षण किया और यहां के हालातों को जाना। इस दौरान राजनगर तालाब, फुटेरा तालाब, दीवान जी की तलैया, पुराना तालाब सहित पाठक तालाब आदि क्षेत्रों का जायजा लेते हुए कलेक्टर ने स्थानीय लोगों से भी चर्चा की और तालाब से जुड़ी परेशानियों और तालाबों के संरक्षण के सुझावों को सुना। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि आगामी बारिश के पूर्व तालाबों को इस स्थिति में लाया जाएगा कि वह आमजन के लिए अधिक से अधिक उपयोगी बन सके और यह प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी। इसके लिए यदि जरूरत पड़ी तो जन सहयोग से भी अभियान को पूर्ण कराया जाएगा।
Source link