70 साल की उम्र में 5 स्टार होटल में पिलाते हैं चाय, पीएम मोदी से लेकर नेहरू पर लिख दी कई किताबें

रिया पांडे/दिल्ली. राजधानी दिल्ली में आपको अनगिनत कहानियों के बारे में जानने को मिलेगा जो हर एक कहानी प्रेरणादायक होती है जिससे हमें कुछ नया सीखने को मिलता है, तो चलिए आज हम आपको महाराष्ट्र से आए लक्ष्मण राव की कहानी के बारे में. लक्ष्मण राव जिन्होंने दिल्ली की सड़कों से चाय बेचना शुरू किया था और आज वह 71 साल की उम्र में भी फाइव स्टार होटल में चाय बेचने का काम कर रहे हैं. वहीं, वह चाय बेचने के साथ एक बहुत बड़े लेखक भी हैं, जिन्हें पीएम और राष्ट्रपति से प्रशंसा हासिल हुई है, तो चलिए उनके जीवन पर एक नजर डालें.
लक्ष्मण राव ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि उनका जन्म 22 जुलाई 1952 को महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव तड़ेगांव दशासर में हुआ था. उन्होंने बताया कि मराठी भाषी होते हुए भी उन्हें हिंदी में काफी रुचि थी और वह बचपन से ही गुलशन नंदा जी के उपन्यास और बॉलीवुड की हिंदी मूवी देखा करते थे, और तभी से उन्हें लेखक बनने के बारे में सोचा, लक्ष्मण राव ने बताया कि क्लास आठ तक अपने गांव में पढ़ाई की उसके बाद अमरावती में उन्होंने अपनी 10वीं की पढ़ाई की उसके साथ वहां पर एक मील में काम किया करते थे, इसके बाद वह दिल्ली 1975 में आ गए और उन्होंने 40 साल की उम्र में दिल्ली से 12वीं की पढ़ाई की. 50 साल की उम्र में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बाए किया जिसके बाद उन्होंने 63 साल की उम्र में इग्नू से मास्टर की डिग्री ली, साथ ही वह दिल्ली के सड़कों पर चाय बेचने का भी काम किया करते थे, कई होटलों में उन्होंने बर्तन धोने का भी काम किया है.
नेहरू और पीएम मोदी पर लिखी किताबें
लक्ष्मण राव जी ने बताया कि जब वह शुरू में किताबें लिखा करते थे और उसे पब्लिश करवाने के लिए प्रकाशन के पास ले जाया करते थे, तो उन्हें वहां से भगा दिया जाता था, लेकिन कड़ी मेहनत के साथ उन्होंने अपनी खुद की 25 किताबें पब्लिश की है, जिसमें उनकी पहली किताब रामदास है. इसके अलावा उन्होंने जवाहरलाल नेहरू और प्रधानमंत्री पर भी कई किताबें लिखी हैं. वहीं, लक्ष्मण ने बताया कि वह हिंदी भवन के बाहर चाय बेचने के साथ अपनी बुक की भी स्टॉल लगाया करते थे, जहां लोग चाय पीने के साथ उनकी किताबें भी खरीदने आया करते थे, उनका इंटरव्यू वायरल होने के बाद उनकी चर्चा देश-विदेश में भी होने लगे, इसके बाद उन्हें दिल्ली के सबसे बड़े फाइव स्टार होटल संग्रीला के Tamra रेस्टोरेंट में बुलाया गया. वहीं, वह आज 71 की उम्र में भी वहां टी कंसल्टेशन की पोस्ट पर काम करते हैं साथ ही वहां उनकी सभी किताबें भी लगी है जिससे वहां आने वाले लोग चाय के साथ उनकी किताबें भी पढ़ते हैं.
Tags: Delhi news, Food, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 16:14 IST
Source link