गृह मंत्री अमित शाह ने उज्ज्वला 2.0 का शुभारंभ किया, MP में 17 लाख को मिलेंगे गैस कनेक्शन
जबलपुर, 18 सितम्बर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित वेटरनरी कालेज परिसर में उज्ज्वला 2.0 कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान अमित शाह ने भाजपा सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया और कांग्रेस सरकार पर निशाना भी साधा।
सबसे पहले उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुलसी का पौधा भेंट कर अमित शाह का स्वागत किया। स्वागत भाषण सांसद राकेश सिंह ने दिया। कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय राज्यमंत्री पैट्रोलियम रामेश्वर तेली ने उद्बोधन देतेे हुए कहा कि ग्रामीण आर्थिक तंगी के कारण गैस पर खाना नहीं बना पाते थे। जिन्हें अब सुविधा होगी। मध्य प्रदेश में आज एक सौ पचास लाख में से 140 लाख उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। मध्य प्रदेश के 48 जिलों में जहां 90 फीसद से कम कनेक्शन है। वहां यह योजना प्राथमिकता से चलाई जाएगी। मध्य प्रदेश में अभी भी 27 लाख उपभोक्ताओं के पास एलपीजी गैस नहीं है। जो प्रदेश की कुल जनसंख्या का 15 फीसदी है।