Indore serial robbers arrested | इंदौर सीरियल लूट करने वाले पकड़ाए: 70 साल की महिला सहित एरोड्रम की महिला की चैन लूटकर फरार हुए थें बदमाश – Indore News

4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के एरोड्रम में पिछले दिनों खाना खाकर टहल रही महिला के साथ चैन लूट की वारदात हुई थी। आरोपियों ने द्वारकापुरी में भी 70 साल की महिला से हार लूटा था। इस मामले में सदर बाजार इलाके में रहने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। दोनो ने लूट की वारदात करना कबूल किया है। अभी आरोपियों से ओर पूछताछ की जा रही है। डीसीपी विनोद मीणा ने जानकारी देने हुए बताया कि इलाके में रहने वाली एक जैन महिला ओर द्वारकापुरी में 70 साल की कांता निवासी विष्णुपुरी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने सोनू उर्फ आसिफ निवासी भिश्ती मोहल्ला ओर उसके साथी जफर को पकड़ा है। आरोपियों ने दोनो लूट की वारदात करना कबूल किया है। आरोपी पहले भी लूट की वारदातों को अजांम दे चुके है। वह औरगाबाद भाग गए थे। इसके बाद लगातार सीसीटीवी कैमरो से नजर रखकर पुलिस आरेपियों के पीछे लगी थी। फिलहाल दोनो का रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है।
Source link