घाटा हुआ तो बेच दिया सारा सामान, ट्रेनिंग लेकर फिर शुरू किया कारोबार, अब बंपर हो रही कमाई
अमित कुमार/समस्तीपुर: यदि आप एक किसान हैं और अपनी आय को बढ़ाना चाहते हैं? तो मधुमक्खी पालन आपके लिए कमाई के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. शहद स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होने के साथ-साथ किसानों के लिए भी बहुत लाभदायक है. स्वास्थ्य के लिए अमृत कहे जाने वाले शहद किसानों की कमाई का बेहतर जरिया बनता जा रहा है. मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों को शहद मालामाल भी कर रहा है. बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के मदूदाबाद निवासी नथुनी महतो मधुमक्खी पालन से जुड़कर लाखों में कमाई कर रहे हैं. हालांकि, नथुनी महतो ने दस साल पूर्व मधुमक्खी पालन किया था, लेकिन अनुभव की कमी के चलते नुकसान भी झेलना पड़ा था.
मधुमक्खी पालक नथुनी महतो ने बताया कि दस साल पूर्व शहद कारोबारी उपेन्द्र सिंह ने मधुमक्खी पालन शुरू करने का आइडिया दिया था. लेकिन प्रतिकूल मौसम और अनुभव की कमी के कारण फायदे के बदले भारी नुकसान सहाना पड़ा था. इसके बाद मधुमक्खी पालन का किट बेच दिया. उन्होंने बताया कि अचानक 5 साल पहले दोबारा मधुमक्खी पालन ख्याल आया. इस बार पूर्व की गलती को दोहराने के बजाए पहले प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसके बाद 400 बक्से खरीदकर फिर से मधुमक्खी पालन शुरू किया. अब कमाई भी अच्छी हो रही है.
यह भी पढ़ें- मौसी बनी मम्मी, 4 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार…तो पिता ने साली से रचा ली शादी, फिर हुआ…
सालाना छह लाख से अधिक की कमाई
नथुनी महतो ने बताया कि जब पहली बार मधुमक्खी पालन किया था तो दो साल तक लगातार नुकसान ही हुआ था. नुकसान होने के बाद गुस्से से सारे बॉक्स बेच दिए थे. वर्तमान समय में 400 बॉक्स में मधुमक्खी पालन कर रहे हैं. इससे सालाना 6 लाख से अधिक की कमाई हो जाती है. उन्होंने बताया कि शहद की बिक्री करने में कोई परेशानी नहीं होती है. व्यापारी खुद आकर ले जाते हैं और अच्छी कीमत भी देते हैं. उन्होंने बताया कि अब बिहार में आम और लीची का सीजन समाप्त होने वाला है. इसके बाद मधुमक्खी पालन का किट झारखंड लेकर चले जाएंगे. मौसम का साथ रहता है तो कमाई बढ़कर 8 लाख तक पहुंच जाती है.
Tags: Bihar News, Busienss news in hindi, Business, Local18, Samastipur news, Success Story
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 13:46 IST
Source link