अजब गजब

IIT से पढ़ीं, करियर में 73 बार मिली हार, सबने बिजनेस आइडिया बताया बेकार, दिया ऐसा जवाब, 52000 करोड़ का कारोबार

[ad_1]

Success Story: देश में ज्यादातर स्टार्टअप के फाउंडर्स IIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से निकले हैं. इनमें सचिन बंसल, बिन्नी बंसल, भाविश अग्रवाल समेत कई नामी लोग शामिल हैं. आमतौर पर हमारी सोसाइटी में यह धारणा है कि आईआईटी और आईआईएम से निकले लोग नौकरी और बिजनेस में आसानी से सफलता पा लेते हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है इन दिग्गज इंस्टीट्यूट से निकलने के बाद भी जॉब और बिजनेस में अहम मकाम हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. आईआईटी दिल्ली से पढ़ी-लिखी एक लड़की को नौकरी तो आसानी से मिल गई लेकिन बिजनेस में पैर जमाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस सेल्फ मेड बिजनेसवुमेन ने अच्छी खासी जॉब छोड़कर बिजनेस शुरू करने का फैसला किया. लेकिन, कोई इन्वेस्टर्स उनके साथ पैसा लगाने को तैयार नहीं हुआ. 73 निवेशकों ने उनके बिजनेस आइडिया को खारिज कर दिया. लेकिन, इस आईआईटी गर्ल ने मानो बिजनेस करने की ठान ली थी इसलिए अपने पति के साथ मिलकर कंपनी की शुरुआत कर दी.

रुचि कालरा की सक्सेस स्टोरी, देश के लाखों युवा उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा है. खासकर, उन महिलाओं के लिए जो अपने दम पर बिजनेस में नाम कमाना चाहती हैं. रुचि कालरा, भारत की स्टार्टअप इंडस्ट्री में एक कामयाब नाम है. वे देश के सबसे सफल स्टार्ट-अप की फाउंडर हैं.

ये भी पढ़ें- 20 बिजनेस में हुआ फेल, नहीं मानी हार, जेब में बचे थे 10,000, 2 कर्मचारी के साथ मिलकर बनाया 500 करोड़ का कारोबार

पढ़ाई, नौकरी और बिजनेस, हर जगह पाई कामयाबी

रुचि कालरा, वह दो कंपनियों ऑफबिजनेस और ऑक्सीज़ो फाइनेंशियल सर्विसेज की को-फाउंडर हैं. ये दोनों स्टार्टअप्स, यूनिकॉर्न हैं, जो एक असाधारण उपलब्धि है. रुचि कालरा ने आईआईटी दिल्ली से बी-टेक की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया. इन प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई पूरी करने के बाद कालरा ने 8 साल से अधिक समय तक मैकिन्से में काम किया.

लंबे समय तक जॉब करने के बाद 2015 में, उन्होंने अपने पति महापात्र के साथ ऑफबिजनेस की स्थापना की. यह एक B2B (बिजनेस टू बिजनेस) प्लेटफॉर्म है, जो कच्चा औद्योगिक माल की आपूर्ति करता है. इस कंपनी की वैल्यू करीब 44,000 करोड़ रुपये है. रुचि कालरा, ऑफबिजनेस की लोन देने वाली ब्रांच ऑक्सीज़ो फाइनेंशियल सर्विसेज की सीईओ हैं. इस कंपनी ने 1 बिलियन डॉलर (8200 करोड़ रुपये) के वैल्युएशन पर 200 मिलियन डॉलर जुटाए.

साल दर साल बढ़ी कंपनी की ग्रोथ

रुचि कालरा ने 2017 में ऑक्सीज़ो की शुरुआत की, जो उनके प्लेटफ़ॉर्म से प्रोडक्ट्स खरीदने वालों को लोन प्रदान करता है, खासकर छोटे और मध्यम व्यापारियों को. 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 197.53 करोड़ रुपये रहा. अगले साल यह बढ़कर 312.97 करोड़ रुपये हो गया. 2021-2022 में उनका मुनाफा 60.34 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 39.94 करोड़ रुपये था. वहीं, FY-22 में OfBusiness का रेवेन्यू करीब 7269 करोड़ रुपये है. टैक्स के बाद मुनाफा 125.63 करोड़ रुपये था.

73 निवेशकों ने नकारा बिजनेस आइडिया

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, एक इंटरव्यू में रुचि कालरा ने कहा कि 2016 में 73 निवेशकों ने उनके बिजनेस आइडिया को खारिज कर दिया था. लेकिन, आज की तारीख में उनके दो यूनिकॉर्न का अनुमानित कीमत 52,000 करोड़ रुपये है. वहीं, 2022 में उनकी संपत्ति लगभग 2600 करोड़ रुपये रही.

Tags: Billionaires, Business news in hindi, High net worth individuals, Success Story

[ad_2]

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button