मध्यप्रदेश
Six boxes of illegal liquor seized in Bhind | भिंड में छह पेटी अवैध शराब पकड़ी: देहात पुलिस ने बाइक समेत आरोपी दबोचा, अवैध शराब की कीमत- 21 हजार – Bhind News
भिंड36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भिण्ड के देहात थाना क्षेत्र के पुर गांव के पास एक युवक को पुलिस ने देशी शराब की 6 पेटियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब को बरामद करते हुए आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। मतदान से दो दिन पहले शराब पेटी पकड़ी गई है। बताया जा रहा कि ये शराब लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के बीच खफाई जानी थी।
जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन देहात थाना पुलिस को मुखबिर