मध्यप्रदेश
Administration keeping an eye on areas where voting boycott is threatened | मतदान बहिष्कार की चेतावनी वाले क्षेत्रों पर प्रशासन की नजर: समझाइश दे चुके अधिकारी, जानें कौन से क्षेत्र में लोग हैं नाराज – Betul News

बैतूल7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हर हाल में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास में जुटे प्रशासन को आठ मतदान केंद्रों पर मतदान कराने मशक्कत करनी पड़ सकती है। हालांकि सभी जगह अधिकारियों को भेजकर ग्रामीणों को समझाइश दी जा चुकी है। अधिकांश जगह सड़क, पानी, नाली जैसी समस्याओं से दो चार हो रहे लोगो ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया था। ऐसे में कल सुबह से होने वाले मतदान के दौरान इन क्षेत्रों पर अधिकारियों की खास नजर रहेगी।
यहां किया गया था मतदान बहिष्कार का ऐलान
Source link