सेल्फ स्टडी और सोशल मीडिया से दूरी ने अर्णव को बनाया टॉपर, डॉक्टर बनने का है लक्ष्य – News18 हिंदी
मुजफ्फरपुर : आईसीएसई दसवीं बोर्ड का परिणाम आज जारी हो गया. शहर के मिठनपुरा इलाके के रहने वाले अर्णव विष्णु वृद्धि ने 98.80% अंक लाकर पूरे जिले का मान बढ़ाया है. अर्णव के पिता सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता हैं. अर्णव की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. साथ ही अधिवक्ता संघ की ओर से भी अधिवक्ता कुंदन कुमार को उनके पुत्र की उपलब्धि पर बधाई दी गई है.
डॉक्टर बनना चाहते है अर्णव
अर्णव ने अपनी प्राथमिकी शिक्षा नॉर्थ प्वाइंट स्कूल मुजफ्फरपुर से की है. अर्णव ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे का राज उनकी सेल्फ स्टडी है. वह खुद से भी काफी मेहनत करते हैं. साथ ही उनके शिक्षक और उनके परिवार का भी इसमें पूरा सहयोग रहा है. अर्णव आगे नीट की तैयारी करना चाहते है और डॉक्टर बनना चाहते है. उन्होंने बताया की उनके पिता एडवोकेट है लेकिन उन्हे डॉक्टर इसलिए बनना हैं क्योंकि उन्हें लोगों से जुड़ना है और जुड़कर काम करना है. उसके लिए वह काफी मेहनत भी कर रहे है.
सोशल मीडिया से दूर रहते हैं अर्णव
अर्णव ने बताया कि वह सोशल मीडिया से काफी दूरी बनाकर रखते हैं. इसी के चलते उन्हें पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं होती है. घर के सपोर्ट और शिक्षकों के सहयोग की वजह से आज उनके इतने अच्छे नंबर आए हैं. अर्णव क्लास के अलावा घर में नोट्स तैयार कर सेल्फ स्टडी किया करते थे. पढ़ाई में कुछ दोस्तों का सहयोग भी काफी अच्छा रहा.
पिता बोले- बेटे ने ऊंचा किया मेरा नाम
पिता अधिवक्ता कुंदन कुमार ने बताया कि मैं एक अधिवक्ता हूं. मुवक्किल को न्याय दिलाने के लिए अपना अधिकांश समय कोर्ट कचहरी और अन्य कार्यों में लगा देता हूं. बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाता हूं लेकिन मेरे बेटे ने मेहनत करके आज जिला टॉप करके मेरा नाम ऊंचा कर दिया है.
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 22:23 IST
Source link