डेली न्यूज़मध्यप्रदेश
टोल प्लाजा के विरोध में उतरे बस चालक, मैनेजर ने कहा- नई रेट सूची से लिया जा रहा टैक्स

छतरपुर। गिरधौरी टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर मनमानी के आरोप लगाते हुए रविवार को बस ऑपरेटरों ने जमकर प्रदर्शन किया। बस चालकों ने बसों को खड़ा कर चलाने से इंकार कर दिया। उनका आरोप था कि टोल प्लाजा के कर्मचारी उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं।
इस संबंध में टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप सिंह ने बताया कि पहले जिस कम्पनी को ठेका मिला था वह काम छोड़कर चली गई है क्योंकि उसे घाटा लग रहा था। अब एमपीआरटीसी खुद ही बैरियर चला रही है और पहले की दरों को बढ़ाकर नई रेट सूची भेजी गई जिस कारण से बस चालकों को लग रहा है कि कर्मचारी उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं। वहां बस चालकों का कहना है कि यह पूरा खेल किसी नेता के इशारे पर खेला जा रहा है। शासन के नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से वसूली की जा रही है।