मध्यप्रदेश
Crime Branch caught IPL betting from Banganga | बाणगंगा से क्राइम ब्रांच ने पकड़ा आईपीएल का सट्टा: 8 मोबाइल ओर लेपटॉप मिला,प्रीमियम पेराडाईज में बैठे थे सटोरिए – Indore News
इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर क्राइम ब्रांच ने बाणगंगा इलाके से मुंबई ओर हैदराबाद के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच में बुकिंग करते 8 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों से 8 मोबाइल ओर लेपटॉप जब्त किये गए है। एडीशनल डीसीपी राजेश दंडाेतिया के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने परवेज,रितेश,धीरज,मनीष,पंकज,उदयचंद मुखिया,पवन ओर एक अन्य को पकड़ा है। आरोपी प्रीमियम पेराडाईज कॉलोनी सृजन माहेश्वरी के उपरी मंजिल पर बैठकर क्रिकेट के मैच का सट्टा खा रहे थे।