मध्यप्रदेश

Indore: Neighbor was angry with the dog | इंदौर पड़ोसी था डॉग से नाराज: डंडे से पीटकर बोरे में बंद कर फेंक आया,अब केस दर्ज – Indore News

[ad_1]

इंदौर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के एमआईजी में स्ट्रीट डॉग के साथ मारपीट कर उसे एक व्यक्ति ने बोरे में बंद कर फेंक दिया। इस मामले में पीपुल्स फॉर एनीमल्स की तरफ से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। वही चंदन नगर में भी एक ऑटो ड्रायपर ने अपनी ऑटो से स्ट्रीट डॉग के दो पिल्लो को कुचल दिया। इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।
एमआईजी पुलिस के मुताबिक किरण सूयर्वशी ने बताया कि वह कृष्णबाग कॉलोनी में रहती है। वह हाउस कीपिंग का काम करती है। उन्होंने 11 माह पहले एक स्ट्रीट डॉग पाला है। जो गली में ही घूमता है। उनके घर के पास एस कुमार रहते है। जो अक्सर डॉग के भौकने ओर अन्य बात पर आपति लेते। कई बार किरण से उन्होंने विवाद भी किया। करीब 8 दिन पहले वह डॉग के साथ डंडे से मारपीट कर रहा था। इसके बाद उसने बोरे में भरकर डॉग को कही छोड़ दिया। काफी दिनों से डॉग नही दिखा। उसकी तलाश की। इसके बाद एस कुमार ने धमकी दी कि उसे ठिकाने लगा दिया है। अगर डॉग के बारे में पूछा तो ठीक नही होगा।
ऑटो ड्रायवर ने ले ली दो डॉग की जान
पीपुल्स फॉर एनीमल्स की प्रियांशु जैन की शिकायत पर चंदन नगर पुलिस ने ऑटो नंबर MP09RA6084 के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रियांशु जैन ने अपनी शिकायत में बताया कि दो डॉग के बच्चे सड़क पर सो रहे थे। जिसमें ऑटो ड्रायवर ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर उसे कुचल दिया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

[ad_2]

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button