मध्यप्रदेश
LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश:नरसिंहपुर में सगे भाई-बहन नर्मदा नदी में डूबे, मौत; लोगों ने एक बच्चे को बचाया
नरसिंहपुर में दो सगे भाई-बहन की नर्मदा नदी में डूबने से मौत गई। उनके साथ एक बच्चा और था, वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। घटना सुबह करीब 2 बजे जिले के साईंखेड़ा में नर्मदा नदी के तट पर बने सोकलपुर घाट की है। जानकारी के अनुसार वैशाख माह की नर्मदा अमावस्या पर एक ही परिवार के तीन बच्चे घाट पर स्नान के लिए गए थे। इसी दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए। हर्षिता गुर्जर (12) और हर्षित गुर्जर (10) की मौत हो गई।इनके साथ नहा रहे एक बच्चे को डूबने से बचा लिया। दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम गाडरवारा सिविल अस्पताल में कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link