मध्यप्रदेश
Service work of Shri Geetarameshwaram Trust in Indore | इंदौर में श्री गीतारामेश्वरम् ट्रस्ट का सेवाकार्य: पक्षियों को दाना-पानी रखने के लिए 2000 से ज्यादा सकोरे और दो क्विंटल दाने बांटे, पूरी ग्रीष्म ऋतु तक चलेगा अभियान – Indore News

इंदौर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हम पक्षियों के दाना-पानी की नि:शुल्क व्यवस्था करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर हरियाली खुशहाली लाएं, यही श्री गीतारामेश्वरम् ट्रस्ट का उद्देश्य है। सकोरे, दाना एवं पौधे वितरित करते हुए अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने मंगलवार को रीगल तिराहा स्थित गांधी प्रतिमा के समीप आम जनता को सकोरे-दाना-पौधे वितरित करते हुए यह बात कही। उन्होंने विशेष आग्रह किया कि पर्यावरण एवं पक्षियों के लिए अपने घरों व आसपास की खुली जगह पर दाना-पानी की व्यवस्था करके एवं पौधे लगाकर मालवा की रक्षा करें।
समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के पूर्व
Source link