निर्माण कार्य है अधूरा, सचिव ने आहरित कर ली पूरी, राशि ग्रामीणों ने लगाए लापरवाही के आरोप, लोग हो रहे परेशान
छतरपुर। जनपद पंचायत बड़ामलहरा की ग्राम पंचायत मऊखेरा के सचिव पर ग्रामीणों ने शासकीय कार्यों में लापरवाही के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन माह से गांव में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक छत नहीं डल सकी है जबकि लागत राशि का आहरण भी सचिव द्वारा कर लिया गया है। शौचालयों का निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण ग्रामीण को खुले में नित्यक्रिया के लिए जाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत और स्कूल में भी शौचालय नहीं है जिस कारण से स्कूली बच्चों और पंचायत में आने वाले जनप्रतिनिधियों को भी परेशानी होती है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत मऊखेरा के सचिव शिवमोहन राजपूत पंचायत ग्राउंड में 3 लाख 44 हजार रुपए की लागत से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवा रहे हैं लेकिन करीब तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी यह निर्माण पूरा नहीं हो सका है। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि सचिव शिवमोहन राजपूत ने निर्माण कार्य की पूरी राशि आहरित कर ली है। इस राशि में से सचिव ने अपने पुत्र श्याम सिंह राजपूत के खाते में 61 हजार 500 और जनपद पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर के खाते में 52 हजार रुपए की राशि डलवाई है जिस कारण से मामला भ्रष्टाचार का प्रतीत हो रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि अभी सार्वजनिक शौचालय में छत नहीं डली है इसके बावजूद भी पूरी राशि आहरित कर ली गई है। सरपंच और ग्रामीणों ने बताया कि सचिव पिछले करीब 20 दिनों से पंचायत भी नहीं आए हैं।
इनका कहना
सचिव की शिकायत मिली है, जल्द ही मामले की जांच कराई जाएगी और यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो सख्ती कार्यवाही की जाएगी।
अखिलेश उपाध्याय, सीईओ, जनपद पंचायत बिजावर