विवाह सम्मेलन का आयोजन: अक्षय तृतीया पर संगम सेवालय द्वारा करवाया 2 कन्याओं का विवाह
छतरपुर/ आज अक्षय तृतीया पर संगम सेवालय के द्वारा 2 कन्याओं का विवाह करवाया गया शहर के ऑडिटोरियम मे आयोजित इस कार्यक्रम मे विधायक ललिता यादव मुख्यातिथि के रूप मे और नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया विशिष्ट अतिथी के रूप मे उपस्थित रही कार्यक्रम मे एसडीएम अखिल राठौर गोविन्द असाटी,ज्योति प्रकाश शुक्ला,डी डी तिवारी,सुनील असाटी लालचंद्र लालवानी,शंकरलाल सोनी,अनिल अग्रवाल, आंनद अग्रवाल,प्रकाश जैन,रफत खान,दीपू चतुर्वेदी, प्रमोद खरे,दिल्लाराम अहिरवार, नीतू सिंह के साथ शहर गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया
विधायक ललिता यादव ने बताया की यह एक गर्व का क्षण है जो हमारे समाज की सद्भावना और समृद्धि को प्रकट करता है। हम संगम सेवालय के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस समारोह को संचालित किया और इस खास पल को समृद्धि से सम्पन्न बनाया। हमें गर्व है कि हम ऐसे समाज में जीवन की शुभ यात्रा में सहायता कर रहे हैं जो समानता, समरसता और प्रेम के मूल्यों को महत्व देता है।कलेक्टर संदीप जी आर ने वर वधू को दूरभाष पर शादी की हार्दिक शुभकामनाएं दी श्री अमित सांघी जी ने दूरभाष पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की डा एपी सिंह जी विधानसभा प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश भोपाल ने दूरभाष पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की /
संगम सेवालय की संचालिका अंजू छतरपुर ने बताया की हमारे द्वारा हर वर्ष 2 कन्याओं की शादी की जाती है हमारा उद्देश्य समाज के इन कन्याओं को एक सम्मान जनक जीवन जीने के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवा कर उनका कन्यादान करवाना है जिससे वो अपने जिंदगी आसानी से गुजार सके
ग्रहों और नक्षत्रों की दृष्टि से आज यानी 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया बहुत शुभ फलदायी होने वाली है. पंडितों के अनुसार 24 साल बाद ऐसा हुआ है जब अक्षय तृतीया पर विवाह का मुहूर्त नहीं है