डेली न्यूज़मध्यप्रदेश
रास्ता खराब होने की वजह से नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस, रास्ते में दिया बच्चे को जन्म, मां की मौत

छतरपुर जिले के लवकुश नगर के वार्ड क्रमांक 8 के राजापुरवा में 38 साल की महिला गोमती राय को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने एंबुलेंस को कॉल किया। एंबुलेंस रास्ता खराब होने की वजह से नहीं पहुंच सकी। इस पर परिजन ट्रैक्टर की मदद से प्रसूता को अस्पताल लेकर जाने के लिए निकले। लेकिन बीच रास्ते प्रसव पीड़ा अधिक होने से उसने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया। हालांकि बच्चे की जन्म के बाद मां की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि लवकुश नगर नगरीय क्षेत्र में आता है, लेकिन सड़क जैसी मूलभूत सुविधा गांव के कुछ हिस्से में नहीं होने के कारण बड़ी समस्या आती है। बरसात के सीजन में दो पहिया और चार पहिया वाहन का निकलना मुश्किल ही हो जाता है।