पंधाना से जनदर्शन यात्रा की शुरुआत करेंगे शिवराज, उपचुनाव के लिए सीएम ने खुद संभाली जिम्मेदारी
भोपाल । प्रदेश में चार उपचुनावों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद जिम्मेदारी संभाल ली है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मंगलवार को पंधाना से जनदर्शन यात्रा की शुरुआत करेंगे। पंधाना कृषि उपज मंडी में आमसभा के बाद वे रोड शो करेंगे। रोड शो करीब 25 किमी के दायरे में पंधाना से डुल्हार फाटा होकर बोरगांव बुजुर्ग तक रहेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री विकास योजनाओं की घोषणाएं भी करेंगे। प्रदेश की एक लोकसभा खंडवा और तीन विधानसभा सीटों पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट में उपचुनाव होने हैं। हालांकि अभी तक चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां उपचुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए भाजपा ने नई योजना बनाई है। दरअसल उपचुनाव से पहले सीएम शिवराज खंडवा, पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट का दौरा करेंगे। इस दौरान वह जनदर्शन कार्यक्रम में जनता से संवाद करेंगे और उनकी शिकायतों का निपटारा करेंगे।
आमसभा के बाद रोड शो
गौरतलब है कि खंडवा भाजपा का गढ़ माना जाता है। लेकिन इस बार कांग्रेस यहां जोरदार चुनौती देने को तैयार है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने भाजपा का कब्जा बरकरार रखने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिया है। सरकारी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मंगलवार को दोपहर 12 बजे पंधाना हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से पंधाना कृषि मंडी में आमसभा के बाद रोड शो शुरू करेंगे। रोड शो के समापन पर बोरगांवबुजुर्ग में भी सीएम की आम सभा होगी। वहीं डुल्हार, रुस्तमपुर और कुमठी में सीएम का स्वागत होगा।