सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज क्षत्रिय समाज सड़क पर निकला, करणी सेना ने रैली निकालकर सौंपा एसपी को ज्ञापन
छतरपुर। करणी सेना के बैनर तले जिले के क्षत्रिय समाज ने बुधवार को शहर के मेला ग्राउण्ड में एकत्रित होकर डाकखाना होते हुए एसपी ऑफिस तक रैली निकालते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। करणी सेना ने यह ज्ञापन पिछले दिनों सोशल मीडिया पर समाज के विरूद्ध की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों से आहत होकर दिया है।
करणी सेना के अध्यक्ष रोहित राजा परमार ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में बताया कि जिले में पिछले कुछ दिनों में हुईं आपराधिक मारपीट से जुड़ी घटनाओं में क्षत्रिय समाज के लोगों की भूमिका को लेकर पूरे समाज पर छींटाकसी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपराध किए हैं उन पर कार्यवाही की जाए लेकिन पूरे समाज को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं जो कि गलत हैं। उन्होंने कहा कि एक विशेष वर्ग के द्वारा यह टिप्पणियां की जा रही हैं। उन टिप्पणियों की जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।