अश्लील नारेबाजी करने वाले 50 अज्ञात लोगों पर एफआईआर: यादव समाज ने किया थाने का घेराव। पुलिस की मिलीभगत से दी गईं गालियां, तत्काल हटाए जाएं पुलिस अधीक्षक- जगदीश यादव

छतरपुर। विगत रोज करणी सेना और क्षत्रिय राजपूत समाज की रैली के दौरान कुछ समाज विरोधी तत्वों के द्वारा यादव समाज के विरूद्ध की गई अश्लील नारेबाजी का मुद्दा गरमा गया है। सोशल मीडिया पर मां की गालियों वाले दो वीडियो वायरल किए जाने के बाद जिले सहित प्रदेश भर के यादव समाज ने इस पर गहरी आपत्ति व्यक्ति की है। गुरूवार को इस मामले के विरोध में जहां यादव समाज के युवा कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने का घेराव किया तो वहीं यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश यादव ने आरोपियों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की मांग एवम छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तत्काल हटाए जाने की मांग की है । जबकि कोतवाली थाने में 50 अज्ञात लोगों पर बलवा की धाराओं में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है।
पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप
अखिल भारतीय युवा यादव महासंघ के राज्य पिछड़ा संध के अध्यक्ष जगदीश यादव ने आज एक पत्रकारवार्ता में छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तत्काल हटाए जाने की मांग की है। जगदीश यादव ने पुलिस कप्तान पर अपराधियों को अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षण् देने की बात भी कही है। श्रीयादव ने कहा कि छतरपुर जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं घटित की जा रही हैं परंतु पुुलिस कप्तान सचिन शर्मा के द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की जा रही है। जिससे जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

यादव युवा महासभा अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक पर लगाये अभद्रता करने के आरोप
युवायादव महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष इंजी पुष्पेन्द्रसिंह यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस कप्तान से मिलने जब हम गए तो उन्होंने मुझे अपमानित कर चेम्बर् से बाहर जाने के लिये कहा एवम कार्यालय में अभद्रता की और किसी भी प्रकार की बात करने से इंकार कर दिया . एसपी सचिन शर्मा के अभद्रता के इस मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय मांगा है वे इन मुद्दों को लेकर न्यायालय और जनता की शरण में जाएंगे। जिले में क्षत्रिय समाज के कुछ असामाजिक् लोगों के द्वारा खुलेआम मां की गालियां दिए जाने जैसे जघन्य अपराध करने के बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई।

यादव समाज ने किया सिविल लाइन थाने का घेराव
आज यादव महासभा के लोगों के द्वारा सिविल लाइन थाने का घेराव कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक रेली निकाली गई। इसके पूर्व मोटे के महावीर मंदिर परिसर में यादव महासभा के तत्वावधान में एक विशाल आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के यादव समाज के लोग एकत्रित हुए। जिले में हो रही धटनाओं से जिले का माहौल बिगड़ा हुआ है। दीपांशु यादव ने कहा कि विगत रोज हुई घटना के आरोपियों को पुलिस 48 से 72 घंटे के भीतर गिरफ्तार करे अन्यथा यादव समाज इस मामले को लेकर और बड़ा आंदोलन करेगा। अवधेश यादव ने कहा कि छतरपुर जिले में सभी समाज आपसी प्रेम और सद्भाव से रहते हैं। नफरत फैलाने वाले लोगों ने हमारी भावनाओं को आहत किया है। अत: उन्हें चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।

यादव महासभा ने की रासुका लगाने की मांग
यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा कहा कि पुलिस अधीक्षक को करणी सेना के पदाधिकारियों एवं नारेबाजी कर रहे लोगों की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और आरोपियों पर रासुका की कार्यवाही करनी चाहिए। यादव समाज पिछड़े वर्ग एवं आदिवासी दलित समाज के साथ हो रही हत्याएं एवम मारपीट के मामलों में पुुलिस अनदेखी कर रही है जिसके कारण घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है / बड़ामलहरा के भगवां थाना के अंतर्गत हल्के आदिवासी उर्फ कैप्टन आदिवासी की जधन्य हत्या की जाती है जिसमें प्रदेशाध्यक्ष को, पीडि़त परिवार ने प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार बताया। वहीं बड़ामलहरा के बाजना थाना के अंतर्गत ग्राम मझौरा के कमलेश यादव पर दबंगों द्वारा हत्या का प्रयास किया गया। जिसमें अभी तक अपराधियों को न तो 307 का मुकदमा दर्ज हुआ न मकान गिराए गए। सरकारी कर्मचारी पीडब्ल्यूुडी इंजीनियर रमाधीन यादव निवासी के साथ ललौनी में अपराधिक प्रवृत्ति के दबंग लोागें के द्वारा मारपीट कर हत्या का प्रयास किया गया जिसमें पीडि़त पक्ष में संतोषजनक कार्यवाही नही की गई और न ही मकान तोड़े गए। लगातार हो रही घटनाओं के लिए छतरपुर पुलिस कप्तान सचिन शर्मा को लापरवाही के लिये जिम्मेदार बताया। उनकी लचर कार्यशैली के चलते अपराधों में काफी इजाफा हुआ है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से चर्चा करने की बात कही। और आगे की रणनीति के तहत बताया कि पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
हालांकि यादव महासभा की पत्रकारवार्ता के बाद पुलिस के एक अधिकारी ने वाट्सअप पर पत्रकारों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कप्तान से हकीकत एवं घटनाओं की जानकारी देने के लिए आनन फानन में बुलाया गया है।