छतरपुर। सटई रोड स्थित यादव कालोनी में रहने वाली महिला रामबती पाल के मकान में अचानक आग लग गयी, जिससे उसके घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी की इस घटना से महिला दाने-दाने के लिये मोहताज हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला रामबती पाल के पति का निधन हो चुका है वह अपने दो मासूम बच्चों के साथ अपने भाई के मकान में एक कमरे में रहकर गुजर बसर करती है। बीतीरात जब रामबती अपने घर में खाना बना रही थी तब अचानक सिलेण्डर से उसके घर में आग लग गयी, जिससे मकान में रखा सामान एवं खाने-पीने का सामान जलकर खाक हो गया है। महिला के समक्ष बच्चों के पालन पोषण की समस्या खड़ी हो गयी है। आगजनी की इस घटना के बाद अभी तक प्रशासन द्वारा उसकी कोई सुध नहीं ली गयी है। महिला का कहना है कि अगर उसे तत्काल राहत नहीं दी गयी तो बच्चों के भूखों मरने की नौबत आ सकती है। महिला ने शासन एवं प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।