खास खबरडेली न्यूज़

शहर का महौल बिगाडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी: कलेक्टर सभी समाज के लोगों का सहयोग आवश्यक है थानों में शांति समिति की बैठकें होंगी: एसपी

छतरपुर। शहर में दो समुदायों के बीच चल रही लगातार बयानबाजी एवं ज्ञापन से तंग आकर आज जिला प्रशासन ने आनन फानन में एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट की सभाकक्ष में शाम 7 बजे आयोजित की। इस बैठक में पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक ललिता यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह करनी सेना के पदाधिकारी यादव समाज के पदाधिकारीगण एवं जिले के सभी पत्रकारगण मौजूद थे। बैठक में शहर में चल रही क्षत्रिय समाज और यादव समाज के बीच की दूरी को पटाने के लिए जिलाप्रशासन द्वारा लोगों के सुझाव आमंत्रित किए गए। लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए और प्रशासन के द्वारा अपराधी प्रवृत्ति लोगोंं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा। इसके अलावा जिले में ज्ञापन देने वाले लोगों केा सचेत किए जाने का भी आग्रह कियाग या है कि इन ज्ञापनों में नाबालिग छात्र शामिल न हों। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना एवं आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्यवही करने का निर्णय लिया गया है। दोनों समाज के लोगों के द्वारा यह अपील की गई है कि शहर का वातावरण अच्छा बना रहे जिसकी सभी सदस्यों ने सराहना कीऔर दोनों समाज के लोग गांव गांव तक यह मैसेज पहुंचाएं की समाज के अपराधीप्रवृत्ति के लोगों का सहयोग वे न करें। प्रशासन ने भी पूरे जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे इसके लिए अब कड़े इंतजाम किए हैं और थानों के स्तर पर शांति समिति की बैठक का आयोजत किया जाएगा। एवं इस अवसर पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि शहर का माहौल बिगाडऩे वालों के खिलाफ जिला प्रशासन अब सख्त कार्यवाही करेगा चाहे वह किसी भी समाज का व्यक्ति क्येां न हो। एसपी छतरपुर ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को बिगाडऩे वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।एवं पुलिस के द्वारा यदि कोई कमी की जाती है तो उसमें सुधार किया जाएगा। एसपी ने सभी बैठक में सदस्यों के सुझाव को नोट किया और उन्होंने कहा कि सुबह सूरज निकलने के पहले आप लोगों के सुझाव पर अमल शुरु हो जाएगा। बैठक के सभीसदस्य यदि चाह लें तो शहर में कोई भी अप्रिय घटना नहीं घट सकती है और वातावरण खराब नहीं होसकता है।सभी बैठक के सदस्य अपने से जुड़े लोगों तक इसचीज का मैसेज भेजें ताकि शहर का वातावरण अच्छा बना रहे। 

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!