अजब गजबडेली न्यूज़देश/विदेश

WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर! स्मार्टफोन्स में इस तारीख से नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली. 2 बिलियन से ज्यादा डेली एक्टिव यूजर्स के साथ वॉट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग एप है. इसको फेसबुक से भी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. कई देशों में इसे तरह-तरह के स्मार्टफोन में यूज किया जाता है. इसमें कई पुराने एंड्रॉयड फोन भी शामिल हैं. लेकिन पुराने एंड्रॉयड यूजर्स को अब वॉट्सएप ने तगड़ा झटका दिया है. नवंबर से वॉट्सएप पुराने फोन और पुराने एंड्रॉयड फोन्स पर चलना बंद हो जाएगा. 

WABetaInfo के मुताबिक, कंपनी ने अब अपने वेबसाइट को अपडेट कर दिया है. जैसे ही नवंबर आएगा तो वॉट्सएप सिर्फ Android 4.1 चलाने वाले उपकरणों का समर्थन करेगा. इससे कम वाले एंड्रॉयड वर्जन पर वॉट्सएप अपडेट्स नहीं मिलेंगे.

इस वजह से बैन किया जाएगा WhatsApp 
अगर आपका फोन एक आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है तो आपके फ़ोन में जल्द व्हाट्सऐप चलना बंद हो सकता है। ऐप निर्माताओं की माने तो जिन लोगों ने स्मार्टफोन को अपडेट नहीं किया होगा वह लोग व्हाट्सऐप का एक्सिस खो सकते हैं। एप्लिकेशन निर्माताओं ने यूजर्स को यह सलाह दी है कि वह अपने डिवाइसिस को ऑपरेटिंग सिस्टम को ऊपर दिए गए वर्जन में अपडेट करते रहें। अपडेट न करने वाले लोगों को या तो नया स्मार्टफोन खरीदना होगा या व्हाट्सएप के अलावा किसी और एप्लीकेशन की तलाश करनी होगी। WhatsApp यूजर्स के लिए नया मोबाइल खरीदने के लिए सिर्फ दो महीने हैं। ऐसा नहीं करने पर वह अपने खातों तक पहुंच खो सकते हैं। अगर वे एक नया मोबाइल खरीद सकते हैं, तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर वे नहीं खरीद सकते, तो उन्हें परेशानी होगी।

इन मोबाइलों पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp  ये है लिस्ट
बता दें कि 40 से अधिक मोबाइल फोन हैं जिन पर व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा। ये फोन iOS और Android दोनों हैं। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड 4.0.4 और पुराने वेरिएंट चलाने वाले स्मार्टफोन यूजर्स को व्हाट्सऐप सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। जब Apple की बात आती है, तो iOS 9 पर चलने वाले iPhones बूट हो जाएंगे। इस वर्चुअल व्हाट्सऐप प्रतिबंध की चपेट में आने वाले मोबाइलों की सूची इस प्रकार है:

>> Samsung Galaxy S3 Mini, Trend II, Trend Lite, Core, Ace 2

>> LG Optimus F7, F5, L3 II Dual, F7 II, F5 II

>> सोनी एक्सपेरिया

>> Huawei Ascend Mate and Ascend D2

>> Apple iPhone SE, 6S, और 6S Plus

व्हाट्सऐप के इतने सारे नए फीचर शुरू करने और कई और लॉन्च करने के लक्ष्य के साथ, ये पुराने फोन बेकार हो जाएंगे और ऐप को ठीक से चलाने में सक्षम नहीं होंगे। साथ ही, व्हाट्सऐप इन फोनों को उचित सुरक्षा या एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सुविधा प्रदान करने में सक्षम नहीं हो सकता है।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!